बिग बॉस-4 की विनर रह चुकीं और टीवी की दुनिया में प्रेरणा के नाम से
मशहूर श्वेता तिवारी का आज यानी 4 अक्तूबर को जन्मदिन है. इन दिनों वह एक
तरफ अपने बेटे के साथ मदरहुड को इंज्वॉय कर रही हैं, तो वहीं बेटी के
बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित भी हैं. लेकिन 36 साल की श्वेता के
बारे में और भी कई बातें हैं, जिनके बारे में उनके फैंस को शायद ही मालूम
होगा. दरअसल श्वेता का अपने पेट्स से बहुत ज्यादा लगाव है.
उनके पास डॉगी और कैट्स, दोनों हैं. कुछ समय पहले उनके एक Pet डॉग की डेथ हो गई थी. इससे श्वेता काफी समय तक उदास रही थीं.
अपने दुख को श्वेता ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था. उन्होंने लिखा कि उनका 13 साल का डॉगी पिक्सी अब इस दुनिया में नहीं हैं. उसे वह अपना अपना खास दोस्त मानती थीं. उसकी जगह कोई नहीं भर सकता.
इस मेसेज के साथ श्वेता ने दो तस्वीरें भी शेयर कीं. एक अपने डॉगी की और दूसरी उनकी बेटी पलक की जो उसे गले से लगाकर रो रही है... श्वेता की बेटी जिस तरह डॉगी को अपने गले से लगी कर रो रही है उसे तो यही लगता है कि वह पिक्सी की मौत से उसे भी बहुत दुख हुआ था. .
श्वेता अपने डॉग्स की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. इन तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है कि वह अपने डॉग्स से बहुत प्यार करती हैं.
बता दें कि श्वेता तिवारी 'जानें क्या बात हुई', 'अदालत', 'सजन रे झूठ मत बोलो' और 'परवरिश' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.
वहीं, 'नच बच बलिए', 'इस जंगल से मुझे बचाओ', 'कॉमेडी सर्कस' और 'झलक दिखला जा' जैसे टीवी रियलिटी शोज के जरिये भी उन्होंने खूब नाम कमाया.
पर्सनल लाइफ की बात करें, तो श्वेता ने 2013 में दूसरी शादी की. अब वह अपने पति अभिनव कोहली के साथ रहती हैं. उनकी जिंदगी में अब उनका बेटा रेयांश भी है.
उनके पहले पति से उनकी एक बेटी है पलक, जो आजकल अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में है.