scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

श्वेता तिवारी ने जहरीले इंफेक्शन से की पति की तुलना, विवाद पर तोड़ी चुप्पी

श्वेता तिवारी ने जहरीले इंफेक्शन से की पति की तुलना, विवाद पर तोड़ी चुप्पी
  • 1/9
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी में काफी समय से उथल पुथल चल रही है. दूसरे पति अभिनव कोहली संग उनकी शादी विवादों में है. मामला इतना बढ़ गया था कि उन्होंने अभिनव के खिलाफ पुलिस में घरेलू हिंसा का केस तक दर्ज कराया था. महीनों बाद एक्ट्रेस ने पारिवारिक जिंदगी में पति संग हुई कलह पर चुप्पी तोड़ी है.
श्वेता तिवारी ने जहरीले इंफेक्शन से की पति की तुलना, विवाद पर तोड़ी चुप्पी
  • 2/9
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने दूसरे पति अभिनव कोहली की तुलना जहरीले इंफेक्शन से की है. एक्ट्रेस ने कहा- सच कहूं तो अब मैं खुश हूं. एक इंफेक्शन की वजह से मैं बुरे वक्त से गुजर रही थी.
श्वेता तिवारी ने जहरीले इंफेक्शन से की पति की तुलना, विवाद पर तोड़ी चुप्पी
  • 3/9
लेकिन अब इस इंफेक्शन का इलाज हो गया है. ये इंफेक्शन मेरे शरीर से बाहर निकल गया है. एक इंफेक्शन जो मुझे बुरी तरह तंग किए हुए था, जिसे अब मैंने निकाल फेंका है.
Advertisement
श्वेता तिवारी ने जहरीले इंफेक्शन से की पति की तुलना, विवाद पर तोड़ी चुप्पी
  • 4/9
लोगों ने सोचा वो मेरे शरीर का हिस्सा था. लेकिन उन्हें समझना पड़ेगा कि वो जहरीला था. इसलिए मुझे उसे बाहर निकालना पड़ा. अब मैं फिर से हेल्दी हूं. ऐसा ना समझें कि मैं खुद को खुश दिखा रही हूं. मैं सच में खुश हूं.

श्वेता तिवारी ने जहरीले इंफेक्शन से की पति की तुलना, विवाद पर तोड़ी चुप्पी
  • 5/9
श्वेता ने कहा- मैं उन लोगों से पूछना चाहती हूं जो ये कह रहे हैं कि दूसरी बार भी कैसे मेरी शादी गलत हो सकती है. मैं पूछना चाहती हूं कि क्यों ऐसा नहीं हो सकता. कम से कम मुझमें सामने आकर बोलने की हिम्मत तो है. मैं आज जो भी कर रही हूं वो मेरे परिवार और बच्चों की भलाई के लिए है.
श्वेता तिवारी ने जहरीले इंफेक्शन से की पति की तुलना, विवाद पर तोड़ी चुप्पी
  • 6/9
कई लोग ऐसे हैं जो शादीशुदा हैं लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड हैं. मुझे लगता है मैं उनसे बेहतर तो हूं. मुझे हिम्मत है किसी से ये कहने कि अब मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती हूं.
श्वेता तिवारी ने जहरीले इंफेक्शन से की पति की तुलना, विवाद पर तोड़ी चुप्पी
  • 7/9

मैं लोगों की परवाह किए बिना जिंदगी के कठिन फैसले ले रही हूं. लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, क्या लिख रहे हैं इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं महिलाओं को संदेश देना चाहती हूं कि वे बिना किसी की परवाह किए शादी की दिक्कतों को खुलकर सामने रखें.
श्वेता तिवारी ने जहरीले इंफेक्शन से की पति की तुलना, विवाद पर तोड़ी चुप्पी
  • 8/9
क्या है मामला
कुछ महीनों पहले श्वेता तिवारी ने समता नगर पुलिस थाने में पति अभिनव कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट्स थीं कि अभिनव बेटी पलक को अपशब्द बोलते हैं. अभिनव के खिलाफ IPC की धारा 354-A, 323, 504, 506, 509 के तहत केस दर्ज हुआ था.

श्वेता तिवारी ने जहरीले इंफेक्शन से की पति की तुलना, विवाद पर तोड़ी चुप्पी
  • 9/9
केस दर्ज होने के बाद अभिनव को गिरफ्तार भी किया गया था. उनकी कोर्ट में पेशी भी हुई थी. दो दिन हिरासत में बिताने के बाद अभिनव को जमानत मिल गई थी.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement
Advertisement