scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बोल्ड PHOTOS से हिट है श्वेता तिवारी की बेटी, बोर्ड में आए इतने नंबर

बोल्ड PHOTOS से हिट है श्वेता तिवारी की बेटी, बोर्ड में आए इतने नंबर
  • 1/11
इंटरनेट पर श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक का खासा क्रेज है.
बोल्ड PHOTOS से हिट है श्वेता तिवारी की बेटी, बोर्ड में आए इतने नंबर
  • 2/11
हाल ही में श्वेता तिवारी ने एक ग्रुप फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. इसके साथ लिखे कैप्शन ने सभी को चौंका दिया.
बोल्ड PHOTOS से हिट है श्वेता तिवारी की बेटी, बोर्ड में आए इतने नंबर
  • 3/11
श्वेता तिवारी ने अपनी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए अपनी खुशी को फैन्स के साथ शेयर किया. श्वेता ने लिखा कि ये उनकी जिंदगी का बेस्ट मोमेंट है क्योंकि मेरी बेटी पलक ने 10वीं की परीक्षा में 83 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं.
Advertisement
बोल्ड PHOTOS से हिट है श्वेता तिवारी की बेटी, बोर्ड में आए इतने नंबर
  • 4/11
छोटे भाई रेयांश के साथ क्यूट पिक्चर्स शेयर करने वाली पलक पढ़ाई में भी इतनी अच्छी होगी, यह किसी ने नहीं सोचा था.
बोल्ड PHOTOS से हिट है श्वेता तिवारी की बेटी, बोर्ड में आए इतने नंबर
  • 5/11
अब देखने वाली बात ये है कि पलक इसके बाद बॉलीवुड में करियर बनाती हैं या फिर अपनी पढ़ाई जारी रखती है.
बोल्ड PHOTOS से हिट है श्वेता तिवारी की बेटी, बोर्ड में आए इतने नंबर
  • 6/11
हाल ही में पलक ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट करवाया जो सोशल मीडिसा पर तेजी से वायरल हुआ.
बोल्ड PHOTOS से हिट है श्वेता तिवारी की बेटी, बोर्ड में आए इतने नंबर
  • 7/11
बता दें कि पलक तारे जमीन पर फेम एक्टर दर्शील सफारी के साथ 'क्विकी' नाम की फिल्म में नजर आएंगी. श्वेता तिवारी ने बेटी के डेब्यू की बात को पीटीआई से बात करते हुए कही.
बोल्ड PHOTOS से हिट है श्वेता तिवारी की बेटी, बोर्ड में आए इतने नंबर
  • 8/11
बेशक श्वेता तिवारी को अपनी बेटी पर गर्व होगा क्योंकि इससे पहले सनी देओल भी पलक को अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दे चुके हैं.
बोल्ड PHOTOS से हिट है श्वेता तिवारी की बेटी, बोर्ड में आए इतने नंबर
  • 9/11
दरअसल सनी देओल अपने बेटे के अपोजिट पलक को कास्ट करना चाहते थे.
Advertisement
बोल्ड PHOTOS से हिट है श्वेता तिवारी की बेटी, बोर्ड में आए इतने नंबर
  • 10/11
लेकिन पलक ने पढ़ाई के अलावा इस बात से भी फिल्म नहीं की कि वे अपने लिए कोई सॉलिड रोल चाहती थीं. जबकि सनी का ध्यान पूरी तरह अपने बेटे को लॉन्च करने पर ही होता.
बोल्ड PHOTOS से हिट है श्वेता तिवारी की बेटी, बोर्ड में आए इतने नंबर
  • 11/11
पलक अपनी मां की ही तरह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके फैंस की अच्छी खासी संख्या है.
Advertisement
Advertisement