श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली के बीच लंबे वक्त से रिश्ते खराब हैं. अब ये बात जगजाहिर भी हो चुकी है. पहले श्वेता ने और उनकी बेटी ने अभिनव पर आरोप लगाए अब अभिनव खुद सामने आकर सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रहे हैं. बता दें पिछले साल श्वेता तिवारी ने अभिनव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद अभिनव को जेल भी जाना पड़ा था.
श्वेता तिवारी ने इस बारे में मीडिया से खास बातचीत नहीं की. लेकिन उन्होंने ये साफ कर दिया था कि उनका और अभिनव का रिश्ता टूट चुका है. हालांकि अब अभिनव कोहली ये बात साबित करने में लगे हुए हैं कि श्वेता और वो आज भी साथ रहते हैं और उनपर लगे इल्जाम झूठे थे.
अभिनव लगातार श्वेता और पलक तिवारी के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. इसमें वो अपनी कहानी सुनाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. हालांकि फैन्स अभी भी कंफ्यूज हैं. ऐसे में एक फैन ने उनसे अपनी बात को साफ-साफ कहने की गुजारिश की.
एक महिला ने कमेंट्स में पूछा कि आखिर ये सब पोस्ट करके अभिनव क्या
साबित करना चाहते हैं? अगर वो कुछ बताना चाहते हैं तो साफ शब्दों में बात
करें. इसपर अभिनव कोहली ने कमेंट में अपनी कहानी लिखी और उसे शेयर भी किया.
उन्होंने महिला को जवाब देते हुए बताया कि कैसे वो अरेस्ट हुए थे, जिसके
बाद वो दो दिनों तक जेल में रहे. मीडिया में सारी बातें बताई गईं और पलक
तिवारी ने उनके बारे में एक बड़ा सा ओपन लेटर लिखा. फिर श्वेता तिवारी ने
उनके बारे में बुरा बोलना शुरू किया. फिर वो कहती हैं कि मैं डोमेस्टिक
वायलेंस करता हूं.
इसके आगे उन्होंने दोबारा इस बात का जिक्र किया कि कैसे पलक का लिखा लेटर
उनके सोशल मीडिया अकाउंट से गायब हो गया था, जिसके बाद श्वेता ने उसे वापस
डलवाया. साथ ही उन्होंने कहा कि श्वेता ने गलती से उनके पोस्ट पर कमेंट कर
दिए थे. वो अपने PR से बात कर रही थीं.
अभिनव ने पलक तिवारी का ख्याल रखने के बारे में भी बात की. श्वेता तिवारी
ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि पलक का ख्याल उनके मामा रखते थे. इसपर
अभिनव ने कहा कौन सा मामा, पलक का ध्यान तो मैं ही रख रहा हूं. साथ ही
उन्होंने कहा कि श्वेता और मैं एक ही घर में रह रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी संग अपनी व्हाट्सएप चैट
की फोटो शेयर की थी, जिसमें वो पलक तिवारी के बारे में बात कर रहे थे.
इसके साथ ही उन्होंने पलक के प्रोफाइल की फोटो शेयर कर दिखाया था कि कैसे
उनकी गायब पोस्ट वापस आ गई.
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने 2019 में अपने पति अभिनव कोहली के खिलाफ
पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. श्वेता ने अभिनव पर घरेलू उत्पीड़न के आरोप
लगाए. अभिनव पर आरोप था कि वे श्वेता और उनकी बेटी पलक को पीटते हैं.
पलक ने इंस्टाग्रम पर पोस्ट कर इस बारे में लिखा भी था. उन्होंने लिखा- मीडिया के पास पुख्ता तथ्य नहीं है और कभी होंगे भी नहीं. मेरी मां नहीं बल्कि मैं पलक तिवारी कई मौकों पर घरेलू दुर्व्यवहार का शिकार रही हूं, जिस दिन शिकायत दर्ज की गई यदि उस दिन को छोड़ दें तो उसने मेरी मां को नहीं मारा.'
Photos- Instagram