scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब बेटी ने खरीदा 1 लाख 80 हजार का मेकअप, हैरान श्वेता ने लिया ये फैसला

जब बेटी ने खरीदा 1 लाख 80 हजार का मेकअप, हैरान श्वेता ने लिया ये फैसला
  • 1/8
श्वेता तिवारी अपनी बेटी पलक के साथ शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं. जिंदगी की हर मुश्किल घड़ी में पलक अपनी मां श्वेता तिवारी का सपोर्ट सिस्टम बनकर खड़ी रही हैं. श्वेता ने अपने एक इंटरव्यू में पलक को लेकर कई खुलासे किए.
जब बेटी ने खरीदा 1 लाख 80 हजार का मेकअप, हैरान श्वेता ने लिया ये फैसला
  • 2/8
इनमें से एक सीक्रेट बताते हुए श्वेता ने कहा कि पलक ने अपने 16वें बर्थडे के लिए 1 लाख 80 हजार का मेकअप खरीदा था. ये भी अहम वजह थी कि वे दूसरी बार बेटी नहीं बल्कि बेटा चाहती थीं.
जब बेटी ने खरीदा 1 लाख 80 हजार का मेकअप, हैरान श्वेता ने लिया ये फैसला
  • 3/8
पिंकविला से बातचीत में श्वेता ने खुलासा करते हुए कहा कि पलक अपने 16वें बर्थडे पर दुकान में गई और 1 लाख 80 हजार का मेकअप खरीद लिया. इतने महंगे प्रोडक्ट, एक एक आईशैडो इसके 7-7 हजार, 8-8 हजार के....

Advertisement
जब बेटी ने खरीदा 1 लाख 80 हजार का मेकअप, हैरान श्वेता ने लिया ये फैसला
  • 4/8
''मैंने अपनी फैमिली को बुलाया और कहा- समय आ गया है. मुझे लड़का चाहिए. मैं इतना ज्यादा खर्चा अफॉर्ड नहीं कर सकती. मेरी एक और बेटी नहीं हो सकती.''
जब बेटी ने खरीदा 1 लाख 80 हजार का मेकअप, हैरान श्वेता ने लिया ये फैसला
  • 5/8

इस इंटरव्यू में श्वेता ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी बातचीत की. वहीं पलक तिवारी ने मां के स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मां को बहुत कुछ सहते हुए देखा है.
जब बेटी ने खरीदा 1 लाख 80 हजार का मेकअप, हैरान श्वेता ने लिया ये फैसला
  • 6/8
पलक ने कहा, मैं अपनी मां पर गर्व करती हूं. बचपन में जब वो मेरे स्कूल में टीचर के साथ मीटिंग के आया करती थीं तो मुझे गर्व से महसूस हुआ था कि ये मेरी मां है. आपको ऐसा फील करने के लिए आपके माता-पिता का फेमस होना या एक्टर होना जरूरी नहीं है.

जब बेटी ने खरीदा 1 लाख 80 हजार का मेकअप, हैरान श्वेता ने लिया ये फैसला
  • 7/8
बकौल पलक, हमारी निजी जिंदगी में हमने कई लड़ाईयां लड़ी हैं. मैंने उन्हें हर चीज से गुजरते देखा है. ऐसी चीजें जो आज मेरे सामने भी आ रही हैं. मैं जितना ज्यादा उनके बारे में जानती हूं, उतना ज्यादा सोचती हूं कि ये सब हो जाने के बाद भी वो जैसी हैं वैसी कैसे हैं?
जब बेटी ने खरीदा 1 लाख 80 हजार का मेकअप, हैरान श्वेता ने लिया ये फैसला
  • 8/8
वहीं श्वेता ने पति से अलग होने पर कहा- मेरे कंधे पर कई जिम्मेदारियां हैं. मुझे कई लोगों को देखना है. मैं तनाव में या गम में नहीं डूब सकती. मेरी बेटी, मेरा बेटा पूरा घर मुझे ही देखना पड़ रहा है. घर में कमाने वाली सिर्फ मैं ही हूं. मैं ही अपने घर की मर्द और औरत दोनों हूं.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement