टेलीविजन क्वीन श्वेता तिवारी ने अपने ब्यॉवफ्रेंड अभिनव कोहली से शादी रचा ली.
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली की शादी में पहुंचे हास्य कलाकार सुदेश लहरी.
परवरिश में श्वेता तिवारी के साथ काम करने वाली कलाकार रुपाली गांगुली भी विवाह समारोह में पहुंची.
उर्वशी ढोलकिया काले रंग की साड़ी में खूबसूरत नजर आईं.
टीवी कलाकार उर्वशी ढोलकिया अपने एक दोस्त के साथ विवाह समारोह में पहुंचीं.
टीवी कलाकार राजेश्वरी सचदेवा ने भी श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली की शादी में शिरकत की.
श्वेता की ऑन स्क्रीन बेटी भी उनकी शादी में काफी खुश नजर आईं.
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली ने साढ़े तीन साल के अफेयर के बाद शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया. उनकी शादी में पहुंचे मेहमान.
श्वेता तिवारी ने इससे पहले राजा चौधरी से शादी की थी. लेकिन दोनों में लंबे समय तक मतभेद रहने और राजा के व्यवहार के कारण श्वेता ने तलाक ले लिया था. राजा से शादी के बाद श्वेता के पास एक बेटी है, जिसका नाम पलक है. कोर्ट के आदेशानुसार पलक श्वेता के पास रहती है.