रियलिटी शो बिग बॉस-सीजन 4 की विजेता और छोटे पर्दे की अभिनेत्री श्वेता तिवारी अपने प्रेमी अभिनव कोहली से 13 जुलाई को शादी करने जा रही हैं.
शादी से पहले मेहंदी की रस्म का आयोजन किया गया और श्वेता ने अभिनव के नाम की मेहंदी हाथों में लगाई.
श्वेता तिवारी की यह दूसरी शादी है.
इसके पहले उन्होंने भोजपुरी अभिनेता और फिल्म निर्माता राजा चौधरी से शादी कर ली थी. राजा से उन्हें एक बेटी भी है.
शादी के बाद श्वेता और राजा के बीच अनबन की खबरें कई बार सामने आई. इन अनबन का अंत दोनों के बीच तलाक से हुआ.
श्वेता अब फिर से शादी करने जा रही हैं और उनकी इस शादी से उनकी बेटी पलक भी काफी खुश है.
पलक अपनी मां की मेंहदी और संगीत में मौजूद रही. मेंहदी की रस्म श्वेता की घर पर आयोजित हुई.
12 जुलाई को संगीत की रस्म जबकि 13 जुलाई को श्वेता और अभिवन की शादी होगी.
श्वेता-अभिनव का रिसेप्शन 17 जुलाई को अभिनव के घर पर होगा. अभिनव बेंगलुरु में रहते हैं.
श्वेता ने अपनी मेंहदी में मेहमानों के साथ खूब ठुमके लगाए.
श्वेता तिवारी की बेटी पलक भी अपनी मम्मी की शादी से बहुत खुश है.