एक्टर सिद्धांत कार्निक और मेघा गुप्ता अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. अप्रैल 2019 में दोनों के अलग होने की खबरें आई थीं. दोनों ने अलग रहना शुरू कर दिया और तलाक के लिए अर्जी दी थी. दोनों ने साल 2016 में कोर्ट मैरिज की थी. अब एक्टर सिद्धांत ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बातचीत की है.
TOI से बातचीत में उन्होंने कहा- शादी आसान नहीं होती
है. हमारे केस में हमने अपना धैर्य खो दिया था. हर रिलेशनशिप में मानसिक
शांति सबसे जरूरी होती है. हे भगवान. मुझे इस मन की शांति की कितनी याद आ
रही थी.
'मेघा और मैं थैरेपी के लिए गए और हर वो चीज करने की कोशिश
की जो हम कर सकते थे, लेकिन सब व्यर्थ. हमने पिछले साल मार्च में ही अलग
रहना शुरू कर दिया था. हमने महसूस किया कि बेहतर होगा कि हम कुछ समय तक अलग
रहें और देखें कि क्या दूरी से कुछ फर्क पड़ेगा.'
सिद्धांत ने कहा-
'हालांकि, हमने महसूस किया कि जब हम साथ नहीं थे तब हमारे पास मन की शांति
ज्यादा थी. ऐसा नहीं था कि हम साथ में अच्छे नहीं थे. वास्तव में, हम एक
साथ ग्रेट थे. वो एक बेहतरीन ट्रैवल पार्टनर हैं और मेरे पास उसके साथ कुछ
बेहतरीन ट्रैवलिंग यादें हैं. लेकिन मुझे लगता है, इससे भी कई ज्यादा चीजें
थी जिसे हम तलाश कर रहे थे. इसी कारण हमने अपने अलग-अलग रास्ते तय किए.'
सिद्धांत
ने कहा- तलाक गंदा हो सकता है, लेकिन भाग्य से हमारे लिए ये बुरा नहीं
हुआ. ये इसलिए हुआ क्योंकि मैं और मेरी पत्नी मेघा तब अलग हुए जब हमारे बीच
थोड़ा प्यार था. इसी ने हमें अलग होने में मदद की.
सिद्धांत ने
कहा, “शादी सिर्फ दो व्यक्तियों के बीच नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच होती
है. सौभाग्य से, हमारे परिवारों को एहसास हुआ कि जीवन शादी से कहीं ज्यादा
है.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं अब खुद के साथ रिश्ते में हूं और
मैं अच्छा समय बिता रहा हूं. मैंने महसूस किया है कि मैं कितना ग्रेट हूं.
अपने आप को जानना और पहले खुद के साथ रिश्ते में आना महत्वपूर्ण है. जब आप
शादीशुदा होते हैं, तो आप दोनों के लिए सोचना शुरू करते हैं और ज्यादातर
समय खुद को नजरअंदाज करते हैं, जो शादी के लिए स्वस्थ नहीं है. ''
''आपके
पास हमेशा अपना स्थान और पहचान होनी चाहिए, जो मुझे लगता है कि मैंने कहीं
खो दिया था. अभी, मैं खुद के लिए हूं और एक रिश्ते में होना मेरी
प्राथमिकता नहीं है.”
बता दें कि मेघा और सिद्धांत 2015 में फ्रेंड की कॉमन पार्टी में मिले थे. यहीं से दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई और फिर शादी थी.