मेन्सवीयर ब्रैंड 'ब्लैकबेरी' के लिए रैंप पर उतरे बॉलीवुड के तीन चहीते एक्टर्स आदित्य रॉय कपूर, अभय देओल और सिद्धार्थ मल्होत्रा.
ये तिकड़ी बहुत कलरफुल कपड़ों में नजर आई. तीनों की ही फीमेल फॉलोइंग बहुत ज्यादा है.
अभय देओल इस दौरान रैंप पर ग्रीन ट्राउजर में नजर आए.
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से एक्टिंग जगत मेें पांव रखने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी कलरफुल और इम्प्रेसिव नजर आए.
श्रुति हसन इस दौरान ब्लैक ड्रेस में काफी हॉट लग रही थीं.
फिल्म 'मेरे डैड की मारुति' में जैजलीन का किरदार निभा चुकी री चक्रवर्ती भी इस इवेंट में नजर आईं.
फिल्म 'लंचबॉक्स' में अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वाली निम्रत कौर भी इस इवेंट में शिरकत करने पहुंची.
ईशा भी इस दौरान शिरकत करने पहुंची. उनका अंदाज सबसे जुदा नजर आया.
बिग बॉस कंटेस्टंट हेजल कीच भी इस इवेंट में नजर आईं.
नॉवेल राइटर चेतन भगत अपनी पत्नी के साथ इस दौरान नजर आए.
मशहूर मॉडल कैरल ग्रेसियस भी इस इवेंट में नजर आईं.
सायरस साहूकर अपने अपने अलग अंदाज में पोज देते नजर आए.
इस दौरान श्वेता साल्वे काफी स्मार्ट नजर आईं.