फिल्म एक विलेन को बंपर ओपनिंग मिली और तीन दिन के अंदर ही फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक विलेन की सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए अपने घर पर एक पार्टी दी. इस पार्टी में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस भी पहुंचे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख हैं. फिल्म ने पहले ही दिन 16 करोड़ की कमाई की.
सिद्धार्थ और सलमान इस दौरान काफी फ्रेंडली नजर आए.
जैकलीन और सलमान खान एकसाथ बड़े पर्दे पर फिल्म किक में नजर आएंगे.
बीइंग ह्यूमन की टी-शर्ट में सलमान खान काफी डैशिंग लग रहे थे.
सलमान खान के आने से पार्टी की रौनक बढ़ी.
रितेश देशमुख पार्टी में इस पेट के साथ काफी मस्ती करते नजर आए.
फिल्म एक विलेन में रितेश देशमुख निगेटिव किरदार में नजर आए हैं.
मोहित सूरी अपनी पत्नी उदिता गोस्वामी के साथ इस पार्टी में पहुंचे.
करन जौहर भी इस पार्टी में शिरकत करने पहुंचे.
फिल्म किक के गाने 'जुम्मे की रात...' में सलमान और जैकलीन की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई दी है.
ऐसा लगता है कि सलमान खान फिल्म में सिद्धार्थ के रोल से काफी इम्प्रेस हुए हैं, उन्होंने मीडिया के सामने सिद्धार्थ की तारीफ की.
सभी ने पार्टी का जमकर लुत्फ उठाया.
एकता कपूर भी इस दौरान नजर आईं.
शाद रंधावा भी इस दौरान नजर आए.