scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सलमान की डांट के बाद बदले सिद्धार्थ के तेवर, अकेले में यूं निकाली भड़ास

सलमान की डांट के बाद बदले सिद्धार्थ के तेवर, अकेले में यूं निकाली भड़ास
  • 1/10
बिग बॉस में लगातार बढ़ रहे रोमांच की वजह से शो टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. बीते वीकेंड के वार में सलमान खान ने सभी घरवालों को उनकी हरकतों के लिए फटकार लगाई. दबंग खान घर के एंग्रीमैन सिद्धार्थ शुक्ला पर भी काफी भड़के. सलमान ने तो ये तक कहा कि मैं इनके मुंह नहीं लगना चाहता.

सलमान की डांट के बाद बदले सिद्धार्थ के तेवर, अकेले में यूं निकाली भड़ास
  • 2/10
सलमान खान से खरी खोटी सुनने के बाद रविवार के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला का टेंपर हाई दिखा. वे वॉशरूम एरिया में माइक हाथ में पकड़कर खुद को जस्टिफाई करते नजर आए.
सलमान की डांट के बाद बदले सिद्धार्थ के तेवर, अकेले में यूं निकाली भड़ास
  • 3/10
सिद्धार्थ शुक्ला जोर जोर से चिल्लाते हुए अपना फ्रस्ट्रेशन निकालते दिखे. सिद्धार्थ ने कहा- या तो लोगों के साथ षडयंत्र रचो, किसी को गिराओ, उन लोगों की गंदगी में शामिल हो तो बहुत अच्छे हो.
Advertisement
सलमान की डांट के बाद बदले सिद्धार्थ के तेवर, अकेले में यूं निकाली भड़ास
  • 4/10
''और वो सब देख चुके हैं. हर एक के बारे में हर किसी ने उंगली उठाई है. मुंह पर मीठा बनते हैं. मैंने जो कहा है उस पर खड़ा रहा हूं. बोला है उसपर झगड़ा हूं.''

सलमान की डांट के बाद बदले सिद्धार्थ के तेवर, अकेले में यूं निकाली भड़ास
  • 5/10
सिद्धार्थ ने कहा- बार बार जब एक ही चीज के लिए बोलना पड़ेगा, साबित करना पड़ेगा तो गुस्सा नहीं आएगा. इंसान का टेंपर नहीं लूज होगा.
सलमान की डांट के बाद बदले सिद्धार्थ के तेवर, अकेले में यूं निकाली भड़ास
  • 6/10
''जब किसी के लिए अपना इंटरेस्ट पीछे रखकर मदद की. जब वो इंसान आपको उल्टा सुनाएगा तो आपको गुस्सा नहीं आएगा. तब कूल हो जाएगा इंसान. ''
सलमान की डांट के बाद बदले सिद्धार्थ के तेवर, अकेले में यूं निकाली भड़ास
  • 7/10
सिद्धार्थ शुक्ला ने साफ कहा कि मैं यहा अच्छा दिखने नहीं आया हूं. सरदार, गुरु ये बातें क्यों मैं दूसरों से सुनूं. मैं हूं ऐसा, मैं करता हूं ऐसे, क्या करूं मैं.

सलमान की डांट के बाद बदले सिद्धार्थ के तेवर, अकेले में यूं निकाली भड़ास
  • 8/10
बाद में सिद्धार्थ शुक्ला ने सलमान खान के सामने भी अपना पक्ष रखा. जिसपर सलमान ने उन्हें फिर से एग्रेशन और टेंपर में फर्क समझने को कहा. एक्टर को एग्रेसिव ना होने की सलाह दी.

सलमान की डांट के बाद बदले सिद्धार्थ के तेवर, अकेले में यूं निकाली भड़ास
  • 9/10
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त हंगामा होने वाला है. बीमार होने की वजह से सिद्धार्श शो से बाहर जाएंगे. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया है कि वे और पारस छाबड़ा सीक्रेट रूम में गए हैं.
Advertisement
सलमान की डांट के बाद बदले सिद्धार्थ के तेवर, अकेले में यूं निकाली भड़ास
  • 10/10
सिद्धार्थ और पारस सीक्रेट रूम में जाकर घरवालों की बातों को सुन रहे हैं. आने वाले एपिसोड्स में काफी हलचल देखने को मिलेगी. सिद्धार्थ और पारस बिग बॉस हाउस की पूरी गेम पलट सकते हैं.


PHOTOS: INSTAGRAM/VOOT
Advertisement
Advertisement