बिग बॉस की सबसे ट्रेंडिंग जोड़ी #sidnaaz (सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल) की दोस्ती में दरार पड़ गई है. फिनाले के करीब आते आते दोनों एक-दूसरे खिलाफ हो गए हैं. अब सिद्धार्थ ने दावा कि वे बिग बॉस के बाद शहनाज से ताल्लुक नहीं रखेंगे.
बीते एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के बीच तीखी बहस हुई. शहनाज नाराज सिद्धार्थ को मनाते हुए दिखीं. लेकिन सिद्धार्थ हैं कि वे अब शहनाज से बात नहीं करना चाहते.
अपकमिंग एपिसोड में सिद्धार्थ शहनाज को कहेंगे कि वे शो के बाद उनके साथ संपर्क नहीं रखेंगे. सिद्धार्थ ने कहा- शहनाज एक बात गांठ बांधकर सुन लें कि जिंदगी में मैं तुझसे नफरत को कभी नहीं करूंगा. लेकिन मैं तुझसे टच में नहीं रहूंगा.
इसी बातचीत के बीच शहनाज ने सिद्धार्थ से कहा- तू पहले पड़ाव से आरती सिंह को सपोर्ट कर रहा है. तुम लोग आंखों-आंखों में एक-दूसरे को जानते हो. तूने पूरे शो में उसे सपोर्ट किया है. बस एक बार मेरा साथ दिया वो भी मजबूरी में.
शहनाज की ये बात सुनकर सिद्धार्थ चिढ़ जाते हैं. इसके बाद शहनाज की सभी बातों का जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि वे आरती को लेकर पोजेसिव हैं.
देखना होगा कि सिद्धार्थ-शहनाज के बीच बिगड़ा रिश्ता कब सही होता है. बीते एपिसोड में सिद्धार्थ ने शहनाज पर तंज कसते हुए हिमांशी खुराना का नाम लिया.
दरअसल, लड़ाई के दौरान शहनाज गिल सिद्धार्थ को मुंह खोलने के लिए कहती हैं. तब कमेंट करते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि वे हिमांशी खुराना नहीं हैं.
सिद्धार्थ ने शहनाज गिल को सुनाते हुए कहा- तू मेरी कभी नहीं होगी और तू किसी और की भी कभी नहीं होगी. सिद्धार्थ की ये बातें सुनकर शहनाज अपसेट हो जाती हैं.
इस हफ्ते हुए नॉमिनेशन टास्क के दौरान सिद्धार्थ के आरती को सुरक्षित करने की वजह से शहनाज नाराज हो गईं. बाद में आरती सिंह और शहनाज के बीच काफी झगड़ा हुआ.
PHOTOS: INSTAGRAM