scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सिद्धार्थ का रश्मि पर तीखा कमेंट, 'इनके रिलेशनशिप्स हर महीने बदलते हैं'

सिद्धार्थ का रश्मि पर तीखा कमेंट, 'इनके रिलेशनशिप्स हर महीने बदलते हैं'
  • 1/8
बिग बॉस 13 में बीते एपिसोड रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला संग विवाद पर बात की. सिद्धार्थ ने भी रश्मि संग खराब इक्वेशन पर जवाब दिए. अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि से अपने रिलेशन पर बात की है.
सिद्धार्थ का रश्मि पर तीखा कमेंट, 'इनके रिलेशनशिप्स हर महीने बदलते हैं'
  • 2/8
सवाल-जवाब सेशन में जब सिद्धार्थ से रश्मि देसाई संग रिलेशनशिप पर सवाल किया गया. जवाब में एक्टर ने तंज कसते हुए कहा कि रश्मि देसाई की रिलेशनशिप्स तो हर महीने बदलती रहती है.

सिद्धार्थ का रश्मि पर तीखा कमेंट, 'इनके रिलेशनशिप्स हर महीने बदलते हैं'
  • 3/8
सिद्धार्थ शुक्ला ने ये भी बताया कि शो दिल से दिल तक के सेट पर कैसे उनकी रश्मि संग इक्वेशन खराब हुई. सिद्धार्थ ने कहा कि पहले रश्मि देसाई उन्हें बहुत ज्यादा अच्छी लगती थी.

Advertisement
सिद्धार्थ का रश्मि पर तीखा कमेंट, 'इनके रिलेशनशिप्स हर महीने बदलते हैं'
  • 4/8
एक्टर ने बताया, पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब एक पेपर में आर्टिकल आया, जिसमें बताया गया था कि मैं सेट पर कितनी प्रॉब्लम क्रिएट करता हूं. मैं और प्रोडक्शन के लोग ये आर्टिकल देख हैरान थे.

सिद्धार्थ का रश्मि पर तीखा कमेंट, 'इनके रिलेशनशिप्स हर महीने बदलते हैं'
  • 5/8
क्योंकि आर्टिकल में जो बातें लिखी गई थीं वो रश्मि की थीं. सभी मुझसे कहते थे कि ये तुम्हारे नाम पर क्यों लिखा गया है. तभी से मेरी रश्मि के साथ दिक्कतें शुरू होने लगीं.

सिद्धार्थ का रश्मि पर तीखा कमेंट, 'इनके रिलेशनशिप्स हर महीने बदलते हैं'
  • 6/8
बता दें, रश्मि और सिद्धार्थ ने हिट शो दिल से दिल तक में पति पत्नी का रोल किया था. पहले उनके बीच अच्छे रिलेशन थे, लेकिन बाद में दोनों के बीच लड़ाई झगड़े होने लगे थे.
सिद्धार्थ का रश्मि पर तीखा कमेंट, 'इनके रिलेशनशिप्स हर महीने बदलते हैं'
  • 7/8
दोनों के बीच आखिर किस बात पर विवाद हुआ, इसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है. रिपोर्ट्स हैं कि रश्मि और सिद्धार्थ ने एक-दूसरे को डेट भी किया था. मगर दोनों ने इन खबरों को गलत बताया है.


सिद्धार्थ का रश्मि पर तीखा कमेंट, 'इनके रिलेशनशिप्स हर महीने बदलते हैं'
  • 8/8
PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement