बिग बॉस 13 की फेवरेट जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की खट्टी मीठी दोस्ती को फैंस आज भी मिस करते हैं. शहनाज ने कई मौकों पर खुलासा किया है कि वे सिद्धार्थ से प्यार करती हैं. लेकिन सिद्धार्थ शहनाज को अपना सिर्फ अच्छा दोस्त ही मानते हैं. सोमवार को सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर लाइव जाकर अपने फैंस से बातचीत की.
जहां एक शख्स ने सिद्धार्थ से शहनाज संग शादी के प्लान्स के बारे में सवाल किया. इसके जवाब में सिद्धार्थ ने कहा- शादी के बारे में क्या बताऊं. शादी के लिए लोग चाहिए होते हैं.
इसके बाद सिद्धार्थ ने कहा- अब शीला तो हूं नहीं कि खुद से प्यार करूंगा. इतने में दूसरे एक फैन ने सवाल पूछा कि क्या वे अपनी शादी में शहनाज गिल को बुलाएंगे?
जवाब में सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा- हां शहनाज को जरूर बुलाऊंगा. पहले होने तो दो शादी, कोई मिलने तो दो. खैर, इसका मतलब साफ है कि सिद्धार्थ के दिल में शहनाज के लिए प्यार वाली फीलिंग्स नहीं है.
वे शहनाज को अपनी सिर्फ अच्छी दोस्त ही मानते हैं. लाइव चैट में एक फैन ने सिद्धार्थ को सलाह दी कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिए. सिद्धार्थ ने भी इसका पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया.
इस लाइव चैट के दौरान एक मजेदार बात भी हुई. एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी सिद्धार्थ शुक्ला से शादी पर सवाल पूछा. जिसका सिद्धार्थ ने भी बेबाकी से जवाब दिया.
एक्टर ने देवोलीन से कहा- नहीं यार देवोलीना, अभी तक कोई शादी के लिए नहीं मिली. तेरी नजर में कोई है तो बता मेरे को.
सिद्धार्थ शुक्ला ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने अपने ग्रे शॉर्ट्स शहनाज गिल को दे दिए हैं. सिद्धार्थ ने फैंस को ये भी बताया कि बिग बॉस की ट्रॉफी जीतना उनका बेस्ट मोमेंट था.
इस बीच सिद्धार्थ ने यूरोप को अपना फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन बताया. मालूम हो सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर पहली बार लाइव आए थे. एक्टर का ये जैस्चर फैंस को काफी पंसद आया.
PHOTOS: INSTAGRAM