बिग बॉस सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की यारियां फैंस का दिल जीत रही है. उनकी दोस्ती की खट्टी-मीठी तकरार ध्यान खींचती है. कई मौकों पर दोनों को एक-दूसरे के लिए पजेसिव देखा गया है. शो में अब एक फिर सिद्धार्थ का शहनाज को लेकर पजेसिव साइड दिखा.
गुरुवार के एपिसोड में विशाल आदित्य सिंह शहनाज गिल के साथ कैप्टन रूम में बैठकर बातचीत कर रहे थे. इससे पहले विशाल और शेफाली बग्गा शहनाज को सिद्धार्थ के लिए भड़काते दिखे थे.
विशाल से शहनाज का बातचीत करना सिद्धार्थ शुक्ला को पसंद नहीं आ रहा था. एक्टर को लगता है कि शहनाज किसी के भी बहकावे में आ सकती हैं. शहनाज को भड़काना आसान है.
सिद्धार्थ शुक्ला इसी बात को लेकर शहनाज से नाराज थे. बाद में शहनाज लिविंग रूम में सिद्धार्थ को मनाने के लिए आती हैं. लेकिन सिद्धार्थ शहनाज की एक नहीं सुनते.
शहनाज बार-बार सिद्धार्थ से उनकी नाराजगी की वजह पूछती है. तब जाकर सिद्धार्थ ने बताया कि उन्हें नहीं पसंद जब विशाल आदित्य सिंह उनके साथ बेड पर बैठते हैं.
हालांकि बाद में सिद्धार्थ और शहनाज की फिर से दोस्ती हो जाती है. दोनों ने साथ में मिलकर लग्जरी बजट टास्क खेला था. इस दौरान शहनाज गिल को चोट भी लग गई थी.
पिछले दिनों आरती सिंह को सिद्धार्थ के साथ बेड पर देखकर शहनाज ने भी रिएक्ट किया था. तब शहनाज भी सिद्धार्थ से नाराज हुई थीं.
इसके अलावा जब-जब सिद्धार्थ शुक्ला पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा को सपोर्ट करते हैं, शहनाज गिल गुस्सा होती दिखी हैं. देखना होगा आने वाले एपिसोड्स में दोनों की कैसी ट्यूनिंग रहती है.
PHOTOS: INSTAGRAM