scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रश्मि संग अनबन पर बोले सिद्धार्थ- कभी नहीं हुए थे झगड़े, सब प्यारा था

रश्मि संग अनबन पर बोले सिद्धार्थ- कभी नहीं हुए थे झगड़े, सब प्यारा था
  • 1/9
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई का रिश्ता हॉट टॉपिक बना हुआ है. दोनों के बीच हुई पुरानी लड़ाईयों को लेकर उनका वर्जन अलग होता है. इसलिए उनके बीच असलियत में कौन गलत है, कौन सही ये लोगों को शो के तीन महीने बाद भी पता नहीं चल पाया है.

रश्मि संग अनबन पर बोले सिद्धार्थ- कभी नहीं हुए थे झगड़े, सब प्यारा था
  • 2/9
बीते एपिसोड में सिद्धार्थ गार्डन एरिया में शेफाली जरीवाला, माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा के साथ बैठे हुए थे. तब सिद्धार्थ ने उन तीनों से पूछा कि तुम लोग आउटसाइडर हो, तुम बताओ, तुम्हें क्या लगता है, क्या हुआ होगा?
रश्मि संग अनबन पर बोले सिद्धार्थ- कभी नहीं हुए थे झगड़े, सब प्यारा था
  • 3/9
फिर पारस छाबड़ा दावा करते हैं कि उन्हें पूरी बात पता है. जिसपर सिद्धार्थ कहते हैं तुझे कुछ नहीं पता है. तुझे जिसके हवाले से पता चला है उसे भी नहीं पता है.
Advertisement
रश्मि संग अनबन पर बोले सिद्धार्थ- कभी नहीं हुए थे झगड़े, सब प्यारा था
  • 4/9
पुरानी बातों को खोलते हुए सिद्धार्थ ने कहा- मेरी और रश्मि की अनबन थी. लेकिन उसके बाद सब ठीक हो गया था. शो खत्म होने के बाद भी बहुत समय तक सब सही से जा रहा था.

रश्मि संग अनबन पर बोले सिद्धार्थ- कभी नहीं हुए थे झगड़े, सब प्यारा था
  • 5/9
''लेकिन जब कट-ऑफ हुआ कि हमें बात नहीं करनी है. फिर भी हमारे बीच झगड़े कभी नहीं हुए हैं. तू-तू मैं-मैं कभी नहीं हुई है. हमेशा बहुत प्यारा रहा है.''
रश्मि संग अनबन पर बोले सिद्धार्थ- कभी नहीं हुए थे झगड़े, सब प्यारा था
  • 6/9
इसके बाद शेफाली जरीवाला ने कहा कि रश्मि ने बताया था कि तू सेट पर उसे गाली देता था. शेफाली की बात पर रिएक्ट करते हुए सिद्धार्थ ने रश्मि को झूठा बताया.
रश्मि संग अनबन पर बोले सिद्धार्थ- कभी नहीं हुए थे झगड़े, सब प्यारा था
  • 7/9
बीते एपिसोड में भी सिद्धार्थ और रश्मि के बीच भी कहासुनी हुई. रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला पहले दिन से लड़ रहे हैं. पिछले हफ्ते सिद्धार्थ को मालूम पड़ा था कि रश्मि उनके बारे में पीठ पीछे बात करती हैं.

रश्मि संग अनबन पर बोले सिद्धार्थ- कभी नहीं हुए थे झगड़े, सब प्यारा था
  • 8/9
फिर सिद्धार्थ ने रश्मि की बातें खोलीं. उन्होंने बताया कि रश्मि उनके पीछे गोवा तक आ गई थी. सेट पर रश्मि को 2 लाइनें भी याद नहीं रहती थी.

रश्मि संग अनबन पर बोले सिद्धार्थ- कभी नहीं हुए थे झगड़े, सब प्यारा था
  • 9/9
खैर, शो खत्म होते होते सिद्धार्थ-रश्मि की अनबन को लेकर कई और खुलासे भी हो सकते है. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के शो जीतने के चांस बताए जा रहे हैं.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement
Advertisement