scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सिद्धार्थ-शहनाज का चल रहा अफेयर? एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने दिया हिंट

सिद्धार्थ-शहनाज का चल रहा अफेयर? एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने दिया हिंट
  • 1/8
बिग बॉस 13 की फेवरेट जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती ने लोगों का दिल जीता था. शो से निकलने के बाद जहां शहनाज को एहसास हुआ कि वे सिद्धार्थ से प्यार करती हैं. वहीं सिद्धार्थ अभी भी शहनाज को अच्छी दोस्त ही मानते हैं. लेकिन लगता है एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट अबू मलिक ऐसा नहीं मानते.
सिद्धार्थ-शहनाज का चल रहा अफेयर? एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने दिया हिंट
  • 2/8
अबू मलिक ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के अफेयर होने की तरफ संकेत किए हैं.

सिद्धार्थ-शहनाज का चल रहा अफेयर? एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने दिया हिंट
  • 3/8

अबू के मुताबिक, जितना फैंस सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा सिडनाज एक-दूसरे से प्यार करते हैं. अबू ने कहा- हां, बेहद प्यार करते हैं, बेहद प्यार करते हैं, बेहद प्यार करते हैं.
Advertisement
सिद्धार्थ-शहनाज का चल रहा अफेयर? एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने दिया हिंट
  • 4/8
''जो भी आपके दिमाग में है, वो उससे ज्यादा प्यार करते हैं. वो मैंने अपनी आंखों से देखा है. तो मैं इससे ज्यादा नहीं बोल सकता आगे, अपने एपिसोड में मैं आपको और कुछ बताऊंगा कि क्या है. मैं आपको फोटोज भी दूंगा, सब कुछ दूंगा.''
सिद्धार्थ-शहनाज का चल रहा अफेयर? एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने दिया हिंट
  • 5/8
अबू ने ये भी बताया कि शहनाज-सिद्धार्थ ने वादा किया है कि वे दोनों उनके साथ एक गाना करेंगे.

सिद्धार्थ-शहनाज का चल रहा अफेयर? एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने दिया हिंट
  • 6/8

बकौल अबू मलिक- मैंने दोनों को बोल दिया है कि देखो मेरा गाना है, वो गाना कौन सा होगा, वो आपको गाना पड़ेगा. दोनों ने जुबां दी है कि हम गाएंगे. वे मेरे बहुत क्लोज हैं. ये पूरा गाना सिडनाज पर फिल्माया जाएगा.
सिद्धार्थ-शहनाज का चल रहा अफेयर? एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने दिया हिंट
  • 7/8
अब सिडनाज का रिश्ता सिर्फ दोस्ती का है या प्यार का. उम्मीद है फैंस के सामने इसका जल्द खुलासा होगा.
सिद्धार्थ-शहनाज का चल रहा अफेयर? एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने दिया हिंट
  • 8/8

दूसरी तरफ, मंगलवार को सिडनाज फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. उनका पहला म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा आज रिलीज होगा. गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखेगी.

Advertisement
Advertisement