बिग बॉस 13 के सबसे मशहूर बॉन्ड सिडनाज का हाल ही में री-यूनियन देखने को मिला. एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल साथ में आए. दोनों ने अवॉर्ड नाइट में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी.
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं. बिग बॉस खत्म होने के बाद एक बार फिर सिडनाज मोमेंट देखना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है.
अवॉर्ड फंक्शन में सिद्धार्थ-शहनाज ने रोमांटिक परफॉर्मेंस दी. दोनों का रोमांटिक डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. सिडनाज की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
ट्रैडिशनल आउटफिट में शहनाज गिल काफी खूबसूरत लग रही थीं. सिद्धार्थ से मिलने की खुशी शहनाज के चेहरे पर देखते ही बन रही थी.
अवॉर्ड नाइट से पहले सिद्धार्थ ने शहनाज के शो मुझसे शादी करोगे में सरप्राइज एंट्री की थी. सिद्धार्थ को देखने के बाद शहनाज काफी एक्साइटेंड हो गई थीं. इस दौरान शहनाज भावुक भी दिखी थीं.
मालूम हो, बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के क्यूट बॉन्ड ने दर्शकों के दिल जीता था. वैसे तो घर में बाकी कंटेस्टेंट्स का भी बॉन्ड दिखा, लेकिन सिडनाज जैसी केमिस्ट्री किसी की नहीं थी.
ऐसा नहीं था कि सिडनाज के रिश्ते में बस प्यार ही प्यार हो. कई बार दोनों को लड़ते-झगड़ते और एक-दूसरे के खिलाफ भी देखा गया. लेकिन थोड़ी देर लड़ने के बाद वे साथ आ जाते थे.
बिग बॉस के बाद शहनाज गिल अपने शो मुझसे शादी करोगे में बिजी हैं. तो सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों जिम में पसीना बहा रहे हैं. आए दिन उनकी वर्कआउट करते हुए तस्वीरें सामने आती हैं.
रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में शहनाज गिल के साथ पारस छाबड़ा भी नजर आ रहे हैं. शो में पारस और शहनाज अपने लिए पार्टनर की तलाश कर रहे हैं.
PHOTOS: INSTAGRAM