scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सिडनाज का कमालः 'भुला दूंगा' को 5 करोड़ व्यूज, फैंस ने ऐसे किया सेलिब्रेट

सिडनाज का कमालः 'भुला दूंगा' को 5 करोड़ व्यूज, फैंस ने ऐसे किया सेलिब्रेट
  • 1/8
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल या कहें सिडनाज की ऑन स्क्रीन जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया था. शो में दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई. हाल ही में दोनों का एक वीडियो 'भूला दूंगा' रिलीज हुआ था. इस वीडियो ने यूट्यूब पर 5 करोड़ व्यूज पार कर लिए हैं. इस खुशी में सिडनाज के फैंस ने सोशल मीडिया पर कुछ यूं सेलिब्रेट किया है.

सिडनाज का कमालः 'भुला दूंगा' को 5 करोड़ व्यूज, फैंस ने ऐसे किया सेलिब्रेट
  • 2/8
फैंस ने ट्व‍िटर पर लिखा- सिद्धार्थ तुम वॉरियर हो जो अपने दोस्तों के साथ हमेशा खड़ा रहता है. वो इंसान जो अपनी बातों का पक्का है. तुमने हमेशा अपने दोस्तों का साथ दिया है और उन्हें रास्ता भी दिखाया है. पूरे सीजन में तुम पर टारगेट किया गया. #SidsBhulaDunga50M

सिडनाज का कमालः 'भुला दूंगा' को 5 करोड़ व्यूज, फैंस ने ऐसे किया सेलिब्रेट
  • 3/8
कुछ यूजर्स ने सिद्धार्थ की कामयाबी की दुआ की है. एक यूजर ने लिखा- मैं बस दुआ करती हूं कि तुम्हें जिंदगी में ढेर सारी कामयाबी मिले. तुमने जिस चीज के सपने देखें हैं वो सब पूरे हों. दुआ करती हूं कि तुम्हें हमेशा फैंस का प्यार मिलता रहे.

Advertisement
सिडनाज का कमालः 'भुला दूंगा' को 5 करोड़ व्यूज, फैंस ने ऐसे किया सेलिब्रेट
  • 4/8
ट्व‍िटर ही नहीं बल्क‍ि यूट्यूब पर भी फैंस ने ताबड़तोड़ कमेंट किए हैं. लोग सिडनाज को बधाई देते नहीं थक रहे हैं.

सिडनाज का कमालः 'भुला दूंगा' को 5 करोड़ व्यूज, फैंस ने ऐसे किया सेलिब्रेट
  • 5/8
एक फैन ने लिखा- 'लव यू सिडनाज. मन ही नहीं भरता ये सॉन्ग सुनकर और सिडनाज के लिए इसे देखकर हजार बार देख सकती हूं.' एक फैन ने लिखा- इनकी केमिस्ट्री को नजर ना लगे.

सिडनाज का कमालः 'भुला दूंगा' को 5 करोड़ व्यूज, फैंस ने ऐसे किया सेलिब्रेट
  • 6/8
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल आज हर घर में सिडनाज के नाम से भी मशहूर हो चुके हैं. बिग बॉस शो में उनके बीच की दोस्ती, नोंक-झोंक ने फैंस को हमेशा आकर्ष‍ित किया है.

सिडनाज का कमालः 'भुला दूंगा' को 5 करोड़ व्यूज, फैंस ने ऐसे किया सेलिब्रेट
  • 7/8
शो खत्म होने के बाद जहां शहनाज गिल मुझसे शादी करोगे शो में नजर आने लगीं वहीं सिद्धार्थ ने कुछ समय ब्रेक लिया. हालांकि वे इवेंट्स और शोज में शामिल होते रहे.

सिडनाज का कमालः 'भुला दूंगा' को 5 करोड़ व्यूज, फैंस ने ऐसे किया सेलिब्रेट
  • 8/8
गाने के बारे में बात करें तो सिडनाज का यह गाना भूला दूंगा 24 मार्च को रिलीज किया गया था. इस गाने को फैंस आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के वीडियो सॉन्ग 'काला सोना' से तुलना कर रहे थे. सिडनाज के गाने से पहले रिलीज होने के बावजूद आसिम-हिमांशी का यह गाना अभी व्यूज के मामले में भूला दूंगा से पीछे है.

Advertisement
Advertisement