scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब सिद्धार्थ ने जड़ा रश्मि को जोरदार थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

जब सिद्धार्थ ने जड़ा रश्मि को जोरदार थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
  • 1/9
रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला साथ में परफेक्ट दिखते हैं. उनकी केमिस्ट्री का जलवा लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. लेकिन हकीकत में उनके रिश्ते काफी तनाव भरे रहे हैं. दिल से दिल तक शो में शुरू हुआ दोनों का झगड़ा बिग बॉस 13 में भी चला. फिर रियलिटी शो खत्म होते होते उनके रिश्ते सुधर गए.
जब सिद्धार्थ ने जड़ा रश्मि को जोरदार थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
  • 2/9
अभी रश्मि और सिद्धार्थ के बीच सब ठीक है. लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तकरार के किस्से आज भी फेमस हैं. सिद्धार्थ के फैन का बनाया एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है.
जब सिद्धार्थ ने जड़ा रश्मि को जोरदार थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
  • 3/9
इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला का एग्रेसिव साइड दिखाया गया है. इसमें सिद्धार्थ रश्मि देसाई को जोरदार तमाचा जड़ते हुए दिख रहे हैं.
Advertisement
जब सिद्धार्थ ने जड़ा रश्मि को जोरदार थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
  • 4/9
अरे... फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है. ये रील थप्पड़ है रियल नहीं. वीडियो बनाने वाले यूजर ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए सिद्धार्थ-रश्मि के शो दिल से दिल तक का एक सीन एंबेड किया है. जहां पर सिद्धार्थ ने रश्मि को थप्पड़ मारा था.
जब सिद्धार्थ ने जड़ा रश्मि को जोरदार थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
  • 5/9
इस सीन के साथ सिद्धार्थ का ऑडियो चल रहा है जिसमें वे भाड़ में जाओ कह रहे हैं. साथ ही रश्मि का वो सीन लिया गया है जब वे बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ को खरी खोटी सुनाती हैं.
जब सिद्धार्थ ने जड़ा रश्मि को जोरदार थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
  • 6/9
वीडियो में सिद्धार्थ के रश्मि को थप्पड़ मारने वाले सीन को लूप में थप्पड़ की आवाज के साथ दिखाया गया है. दोनों की लड़ाई दिखाते हुए म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा को बैकग्राउंड में लिया गया है.
जब सिद्धार्थ ने जड़ा रश्मि को जोरदार थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
  • 7/9
ये क्लिप वाकई फनी है. बनाने वाले ने जबरदस्त एडिटिंग की है. लेकिन ये वीडियो रश्मि-सिद्धार्थ को साथ देखने वालों को निराश जरूर कर रहा है.
जब सिद्धार्थ ने जड़ा रश्मि को जोरदार थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
  • 8/9
सीरियल दिल से दिल तक में सिद्धार्थ-रश्मि की जबरदस्त स्कीन पेयरिंग दिखी थी. वे साथ में जब भी आए स्क्रीन पर छा गए. फैंस चाहते हैं वो साथ में फिर से शो करें.
जब सिद्धार्थ ने जड़ा रश्मि को जोरदार थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
  • 9/9
सिद्धार्थ के नागिन 4 में काम करने की खबरें भी हैं. हालांकि एक्टर ने इन खबरों को गलत बताया है. वहीं रश्मि का कहना है कि अगर सिद्धार्थ इस शो का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.

 PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement
Advertisement