scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लॉकडाउन के बीच रश्मि देसाई संग चैट शो पर नजर आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला!

लॉकडाउन के बीच रश्मि देसाई संग चैट शो पर नजर आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला!
  • 1/7
रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच कितने भी मतभेद क्यों ना हो लेकिन फैंस को तो दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती है. सीरियल दिल से दिल तक के बाद रश्मि और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री के चर्चे काफी बढ़ गए हैं.
लॉकडाउन के बीच रश्मि देसाई संग चैट शो पर नजर आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला!
  • 2/7
बिग बॉस के घर में भी सिद्धार्थ और रश्मि के बीच तीखी नोक झोंक देखी गई लेकिन फिर भी दर्शकों ने दोनों को भरपूर प्यार दिया. शो खत्म होते-होते दोनों के रिश्ते में खटास कम और मिठास ज्यादा देखी गई.
लॉकडाउन के बीच रश्मि देसाई संग चैट शो पर नजर आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला!
  • 3/7
अब इस समय जब पूरे देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है, तब रश्मि देसाई ने खुद का टॉक शो शुरू किया है. वो अपने टॉक शो में कई बड़ी हस्तियों से बात करती हैं, उनकी जिंदगी को दर्शकों के बीच लेकर आती हैं. ऐसे में अब फैंस ने रश्मि से शो पर सिद्धार्थ शुक्ला को बुलाने की मांग कर दी है.
Advertisement
लॉकडाउन के बीच रश्मि देसाई संग चैट शो पर नजर आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला!
  • 4/7
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक रश्मि देसाई ने बताया, "मैंने इस शो को सिर्फ 6 से 7 एपिसोड का रखा है. इसके बाद में थोड़ा ब्रेक लूंगी और फिर नए सीजन की तैयारी करूंगी. अभी मैंने नहीं सोचा कि अगले सीजन में किन लोगों को बुलाना है. अभी मेरे दिमाग में दूसरी बाते चल रही हैं."
लॉकडाउन के बीच रश्मि देसाई संग चैट शो पर नजर आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला!
  • 5/7
रश्मि देसाई इस बात से काफी खुश हैं कि उनके नए चैट शो को इतना प्यार मिल रहा है.वो बताती हैं कि उन्होंने हेल्थ एक्सपर्ट ल्यूक के साथ एक एपिसोड किया था. फैंस को वो एपिसोड इतना पसंद आया कि उन्होंने ल्यूक को दोबारा बुलाने की मांग की है.

लॉकडाउन के बीच रश्मि देसाई संग चैट शो पर नजर आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला!
  • 6/7
इसके अलावा रश्मि देसाई ने अपने शो पर आरजे मलिष्का और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को भी बुलाया था. रश्मि मृणाल ठाकुर से तो खासा इंप्रेस नजर आईं. वो कहती हैं- मृणाल का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है फिर भी उन्होंने काफी सफलता हासिल की है.
लॉकडाउन के बीच रश्मि देसाई संग चैट शो पर नजर आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला!
  • 7/7
अब इस समय हर किसी को ये जानने की दिलचस्पी है कि रश्मि के शो पर अगला गेस्ट कौन होगा. खुद रश्मि ने हिंट देते हुए कहा है कि अगला शख्स जो उनके शो पर आने वाले हैं, वो एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement