बॉलीवुड सितारों का अंधविश्वासों से पुरान नाता है. तभी तो अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने जल्दी जल्दी में अपने ब्वाय फ्रेंड राज कुंद्रा से मंगनी कर ली क्योंकि निकट भविष्य में कोई शुभ मुहूर्त नहीं था.
इस सगाई में सबसे रोचक बात तो यह रही कि शिल्पा ने अपनी छोटी बहन शमिता की गैरहाजिरी में सगाई कर ली. गौरतलब है कि शमिता इन दिनों टीवी शो 'बिग बॉस-3' के घर में हैं और उन्हें इस बात की जानकारी तक नहीं होगी कि उनकी बहन की सगाई हो चुकी है.
सगाई के वक्त जहां शिल्पा ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई गुलाबी साड़ी पहन रखी थी वहीं राज ने सफेद कुर्ता और पायजामा पहने थे.
ऐसी खबरें हैं कि सगाई में राज ने शिल्पा को 3 करोड़ रुपये की अंगूठी पहनाई जो लंदन से लाई गई थी. सगाई के बाद शिल्पा ने मीडिया को वो अंगूठी दिखाई. सूत्रों के अनुसार शिल्पा और राज दिसंबर में शादी करने जा रहे हैं.