scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सीए बनने मुंबई गए इस सिंगर से टि्वटर ने कर ली थी 'नमस्ते'

सीए बनने मुंबई गए इस सिंगर से टि्वटर ने कर ली थी 'नमस्ते'
  • 1/6
कभी बेहद लोकप्रिय रहे बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अब विवादों के लिए जाने जाते हैं. वे 30 अक्टूबर, 1958 को बंगाली परिवार में जन्मे थे. अभिजीत बतौर सिंगर बेहद फेमस तो हो गए, लेकिन विवादों से अपना पीछा नहीं छुड़ा सके. जानते हैं उनके बारे में दिलचस्प बातें.
सीए बनने मुंबई गए इस सिंगर से टि्वटर ने कर ली थी 'नमस्ते'
  • 2/6
अभिजीत की पैदाइश मुंबई की है, लेकिन परवरिश कानपुर में हुई. उन्होंने कानपुर के मशहूर रामकृष्ण मिशन स्कूल से हाईस्कूल और बीएनएसडी इंटर कॉलेज से 12वीं की पढ़ाई की. फिर कानपुर के ही क्राइस्ट चर्च कॉलेज से बीकॉम किया. इसके 4 साल बाद सीए की पढ़ाई के लिए उन्होंने मुंबई का रुख किया. मगर वहां पहुंचकर उन्होंने तय किया कि वे खुद को बैलेंस शीट में नहीं, म्यूजिकल नोट्स के बीच खपाना चाहेंगे.
सीए बनने मुंबई गए इस सिंगर से टि्वटर ने कर ली थी 'नमस्ते'
  • 3/6
अभिजीत को पहला बिग ब्रेक दिया आरडी बर्मन ने. देव आनंद के बेटे की डेब्यू फिल्म आनंद और आनंद में उन्हें गाने का मौका मिला. वह भी अपने आदर्श किशोर कुमार के साथ.90 के दशक में अभिजीत का सिक्का चमका. जल्द ही वह शाहरुख खान के किरदारों के लिए पसंदीदा आवाज बन गए.
Advertisement
सीए बनने मुंबई गए इस सिंगर से टि्वटर ने कर ली थी 'नमस्ते'
  • 4/6
खास तौर पर फिल्म येस बॉस के लिए गाए उनके गाने कल्ट हिट साबित हुए. इसी फिल्म के लिए उन्हें इकलौता फिल्मफेयर सिंगिंग अवॉर्ड भी मिला.सिंगिंग के बाद रिएलिटी टीवी में भी अभिजीत सक्रिय रहे. वह स्टार वॉयस ऑफ इंडिया और एक से बढ़कर एक जैसे प्रोग्राम में बतौर जज शामिल रहे.
सीए बनने मुंबई गए इस सिंगर से टि्वटर ने कर ली थी 'नमस्ते'
  • 5/6
इसी शो के दौरान उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को गाना नहीं आता. इसके लिए अभिजीत की काफी आलोचना हुई थी. अभिजीत पाक कलाकारों की भारत में आने के खिलाफ थे. भजन सिंगर अनूप जलोटा, जगजीत सिंह, कुमार सानू और जसपिंदर नरूला के साथ मिलकर उन्होंने भारत सरकार को एक चिट्ठी लिखी और पाकिस्तानी कलाकारों के मुल्क में शो बंद करवाने की मांग की थी.
सीए बनने मुंबई गए इस सिंगर से टि्वटर ने कर ली थी 'नमस्ते'
  • 6/6
इस साल भी वे काफी विवादों में रहे. उन्होंने जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इससे पहले अभिजीत ने लेखिका अरुंधती राय को लेकर भी टिप्पणी की थी. अभिजीत ने परेश राव के एक ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा था कि अरुंधती को गोली मार दी जानी चाहिए. इन सब विवादों के बाद इसी साल मई में टि्वटर ने अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था.
Advertisement
Advertisement