फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' के प्रमोशन के लिए फिल्म के पोस्टर वाले टिफिन बॉक्स, कोल्ड ड्रिंक कप और पॉपकॉर्न बैग्स लॉन्च किए गए हैं.
देश की नामी-गिरामी मल्टीप्लेक्स कंपनी की ओर से यह आयोजन किया गया. इस मौके पर फिल्म की लीड जोड़ी अजय देवगन, करीना कपूर
और डायरेक्टर रोहित शेट्टी के अलावा कंपनी के अधिकारी मौजूद थे.
इससे पहले भी कई बॉलीवुड फिल्मों का प्रमोशन इसी फंडे पर किया गया है. सलमान खान की 'दबंग' के दौरान चुलबुल पांडे स्पेशल एवियेटर की धूम थी. वहीं, शाहरुख खान की फिल्म 'रा वन' और रितिक रोशन की 'कृष' के दौरान कई वीडियो गेम्स और मास्क हिट हुए थे. इनकी बदौलत फिल्म 'डायन' के प्रमोशन के लिए कॉमिक्स निकाले गए थे.
फिल्म के प्रमोशन के लिए लीड जोड़ी ने यो यो हनी सिंह के साथ एक गाना भी शूट किया है जिसे शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा.
'सिंघम रिटर्न्स' फिल्म 'सिंघम' का सीक्वल है, जो साल 2011 में रिलीज हुई थी. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी.