बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. फिल्म ‘सिंघम’ के सीक्वल ‘सिंघम रिटर्न्स’ में अजय एक बार फिर से जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं. करीना ने रोहित शेट्टी के साथ ‘गोलमाल रिटर्न्स’ और ‘गोलमाल 3’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.
फिल्म में कालेधन का अहम मुद्दा उठाया गया है. यानी इस फिल्म में बाजीराव सिंघम ब्लैकमनी के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ेगा. इस फिल्म में विलेन के रोल में अमोल गुप्ते हैं.
अजय देवगन फिलम्स और रोहित शेट्टी प्रोडक्शन के एसोसिएशन में यह फिल्म रिलायंस इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है.