बॉलीवुड में सगी बहनों का भी खूब सिक्का चला है. बॉलीवुड इतिहास में कई
सगी बहनें रही हैं जिन्होंने फिल्मों में नाम कमाया है. इनमें नूतन और
तनूजा से लेकर कैटरीना और ईसाबेल कैफ तक कई नाम हैं.
काजोल और तनीषा:
काजोल को बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है. उन्होंने अपने समय के तमाम बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया. काजोल के नाम बाजीगर, करण अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, गुप्त, इश्क, प्यार किया तो डरना क्या, दुश्मन, कुछ कुछ होता है, प्यार तो होना ही था, कभी खुशी कभी गम, फना और माइ नेम इज खान जैसी जबरदस्त हिट फिल्में हैं. काजोल के नाम 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड हैं. काजोल की बहन तनीषा हालांकि कोई खास नाम नहीं कमा सकीं, लेकिन रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में खूब धूम मचायी. सरकार, नील एंड निक्की, सरकार राज जैसी फिल्में तनीषा के नाम हैं.
डिंपल और सिंपल कपाडिया:एक्ट्रेस डिंपल कपाडिया ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया तो उनकी बहन सिंपल कपाडिया भी कम नहीं थीं. सिंपल ने करीब 15 फिल्मों में एक्ट्रेस के तौर पर काम किया और कई फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग भी की. उन्हें 1994 में फिल्म रुदाली के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग का नेशनल अवॉर्ड मिला. डिंपल कपाडिया को भी रुदाली के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला, इसके अलावा उन्हें कई अन्य अवॉर्ड भी मिले. डिंपल 1973 से अब तक फिल्मों में काम कर रही हैं.
गौहर और निगार खान:
‘बिग बॉस’ फेम गौहर खान इस रिएलिटी शो से पहले भी कई फिल्मों और डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में काम कर चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भाग लिया है. उनके पास कई फिल्में हैं. गौहर की बहन निगार खान टीवी के पर्दे पर खासी मशहूर हैं. विशेषकर अपनी नेगेटिव भूमिकाओं के कारण जानी जाती हैं. उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जैसे हिट शो में भी काम किया है.
करीना और करिश्मा कपूर:
कपूर खानदान की इन बहनों ने फिल्मों में कदम रखकर इस खानदान की बहू-बेटियों के फिल्मों में काम न करने की परंपरा को तोड़ दिया. दोनों ही बहनों का फिल्मी करियर खासा सफल रहा है. करिश्मा को फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला, जबकि उन्हें अब तक दो बार बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है. करीना कपूर ने भी चमेली, जब वी मेट, 3 इडियट्स और गोलमाल 3 जैसी कई बड़ी फिल्में दी हैं उन्हें फिल्म ‘जब वी मेट’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है.
कैटरीना और इसाबेल कैफ:
कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में सफलता के नए झंडे गाड़े हैं. उन्होंने चोटी के तमाम अभिनेताओं के साथ काम किया है. फिर चाहे वो अमिताभ बच्चन हों या आमिर, शाहरुख, सलमान खान व अक्षय कुमार. उनके नाम नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग, सरकार, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, जब तक है जान और धूम-3 जैसी सुपरहिट फिल्में हैं. कैटरीना की बहन इसाबेल भी जल्द ही फिल्मों में नजर आएंगी. उनकी आने वाली फिल्म डॉ. कैबी को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं.
नगमा और ज्योतिका:
बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा ने कई फिल्मों में काम किया है. बाघी, यलगार, सुहाग जैसी फिल्में प्रमुख हैं. बॉलीवुड में खास सफलता नहीं मिलने के बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्मों का रुख किया और यहां उन्हें खासी सफलता हाथ लगी. नगमा की बहन ज्योतिका ने सिर्फ एक हिन्दी फिल्म में काम किया है, लेकिन उनके नाम तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा की कई हिट फिल्में हैं.
प्रियंका और परिणिति चोपड़ा:
मिस वर्ल्ड रह चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने फिल्मों में कदम रखा तो यहां भी जबरदस्त सफलता हाथ लगी. उनके नाम द हीरो, मुझसे शादी करोगी, ऐतराज, क्रिश, क्रिश-3, डॉन, फैशन, दोस्ताना, कमीने, अग्निपथ, बर्फी और गुंडे जैसी सफल फिल्में हैं. उन्हें फिल्म ‘फैशन’ के लिए फिल्मफेयर और नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. प्रियंका की बहन परिणिति ने इशकजादे, शुद्ध देसी रोमांस, हंसी तो फंसी जैसी सफल फिल्में की हैं.
रिया और राइमा सेन:
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली रिया सेन ने बॉलीवुड और भाषायी फिल्मों में काफी काम किया है. हिन्दी फिल्मों में स्टाइल, कयामत और झंकार बीट्स जैसी उनकी फिल्में सफल मानी जा सकती हैं. बॉयफ्रेंड अस्मित पटेल के साथ एमएमएस के कारण रिया खूब चर्चा में रहीं. रिया की बहन राइमा सेन भी हिन्दी व भाषायी फिल्मों में खूब दिखती हैं. फंटूश, परिणिता, दस, मनोरमा सिक्स फीट अंडर जैसी फिल्में राइमा की पहचान हैं.
शिल्पा और शमिता शेट्टी:
फिल्म बाजीगर के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली शिल्पा शेट्टी ने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, छोटे सरकार, जानवर, धड़कन, गर्व और लाइफ इन ए मेट्रो जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने तमिल, कन्नड और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. उनकी बहन शमिता शेट्टी का बॉलीवुड कॅरियर बहुत लंबा तो नहीं है, लेकिन फिल्म मोहब्बतें के अलावा उनके नाम अग्निपंख, फरेब और जहर जैसी औसत दर्जे की फिल्में ही हैं. उन्हें फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’ में आइटम नंबर ‘सरारा-सरारा’ के लिए ज्यादा पहचान मिली है.
सुषमा और समीरा रेड्डी
समीरा रेड्डी का फिल्मी करियर कोई खास उड़ान नहीं भर पाया. उन्होंने हिन्दी के अलावा तेलुगू, बंगाली, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. उनके नाम मैंने दिल तुझको दिया, डरना मना है, रेस और तेज जैसी फिल्में हैं. उनकी बहन सुषमा रेड्डी ने मॉडलिंग, होस्टिंग और एक्टिंग में खूब हाथ आजमाया है. हिन्दी फिल्मों में उनके नाम चॉकलेट, डॉन और चुप चुप के ही हैं.
तबू और फरहा
तबू ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कॅरियर की शुरुआत की. उन्होंने हिन्दी के अलावा, तेलुगू, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी, मराठी और बंगाली भाषा की फिल्मों में भी काम किया है. उनकी चुनिंदा फिल्मों में माचिस, साजन चले ससुराल, जीत, विरासत, बॉर्डर, हू तू तू, हेरा फेरी, चांदनी बार, मकबूल, चीनी कम, लाइफ ऑफ पाई को रखा जा सकता है. फिल्म माचिस और चांदनी बार के लिए तबू को नेशनल अवॉर्ड मिला जबकि उनके नाम 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी हैं. तबू की बड़ी बहन फरहा ने भी कई हिन्दी फिल्मों में काम किया. उनके नाम लव 86, काला बाजार जैस कुछ चुनिंदा फिल्में हैं.
काजोल, तनीषा और रानी मुखर्जी
काजोल और तनीषा के अलावा उनके परिवार की एक और लड़की रानी मुखर्जी ने भी फिल्मों में खूब नाम कमाया. रानी के नाम गुलाम, कुछ कुछ होता है, नायक, कभी खुशी कभी गम, साथिया, चलते-चलते, हम तुम, वीर जारा, बंटी और बबली, ब्लैक, कभी अलविदा ना कहना जैसी कई हिट फिल्में हैं. उन्हें अब तक 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं.
तनूजा और नूतन:
तनूजा अपने समय की सफल अभिनेत्रियों में शामिल थीं. उनकी बेटी काजोल ने भी बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है. तनूजा को फिल्मफेयर ने 2014 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा. फिल्म हाथी मेरे साथी, कामचोर, मासूम जैसी फिल्में तनूजा की पहचान हैं. तनूजा की बड़ी बहन नूतन ने बॉलीवुड में सफलता का खूब स्वाद चखा. उन्हें अपने कॅरियर के दौरान 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले. 1974 में नूतन को पद्म श्री से नवाजा गया. उन्होंने सीमा, सुजाता, बंदिनी, मिलन, मैं तुलसी तेरे आंगन की, अनाड़ी, खानदान और करमा जैसी सफल फिल्मों में अभिनय किया.
ट्विंकल और रिंकी खन्ना:
राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया की इन दोनों बेटियों को बॉलीवुड में खास सफलता तो हाथ नहीं लगी, लेकिन ट्विंकल खन्ना ने कुछ नाम जरूर कमाया. फिल्म बरसात से बॉलीवुड में कदम रखने वाली ट्विंकल खन्ना के नाम फिल्म बादशाह के अलावा जान, मेला, जोरू का गुलाम और जोड़ी नंबर 1 जैसी औसत दर्जे की फिल्में हैं. रिंकी खन्ना का बॉलीवुड कॅरियर उड़ान नहीं भर पाया. उनके नाम चमेली, झंकार बीट्स, प्यार में कभी कभी और जिस देश में गगा रहता है जैसी फिल्में हैं.
पूजा भट्ट और आलिया भट्टः
पूजा भट्ट और आलिया भट्ट सौतेली बहने हैं. महेश भट्ट और उनकी पहली पत्नी किरन की बेटी हैं पूजा भट्ट जबकि सोनी राजदान और महेश भट्ट की बेटी हैं आलिया भट्ट. दोनों भले ही सौतेली बहने हों लेकिन दोनों में प्यार काफी है. पूजा भट्ट ने बॉलीवुड में एक्टिंग के जरिए खूब नाम कमाया और अब फिल्ममेकर की भूमिका में काम कर रही हैं. जबकि आलिया भट्ट ने 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर के जरिए अपना एक्टिंग करियर शुरू किया. हाई-वे और टू स्टेट्स के जरिए वो अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं.
मलाइका अरोड़ा खान और अमृता अरोड़ाः
मलाइका अरोड़ा खान और अमृता खान का भले ही एक्टिंग करियर बहुत अच्छा न रहा हो लेकिन दोनों बहनों ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. मलाइका अरोड़ा खान अपने स्टाइल और डांस के लिए खूब मशहूर हुईं. मलाइका अरोड़ा खान ने 'मुन्नी बदनाम...' गाने को अपने डांस से मशहूर बना दिया. इसके अलावा छोटे पर्दे के रिएलिटी शो नच बलिए, जरा नचके दिखा और झलक दिखला जा में जज की भूमिका निभाई. अमृता अरोड़ा ने कई फिल्मों में काम तो किया लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकीं.