scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अचीवमेंट्स के आगे जिनकी उम्र कम पड़े, उस गुल पनाग को Happy Birthday

अचीवमेंट्स के आगे जिनकी उम्र कम पड़े, उस गुल पनाग को Happy Birthday
  • 1/7
बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से सब का दिल जीतने वाली गुल पनाग एक सुपर लेडी हैं. पूर्व मिस इंडिया रही इस खूबसूरत बाला ने मॉडलिंग में भी खूब नाम कमाया और उसके बाद लीक से हटकर फिल्मों में अभिनय कर बतौर एक्ट्रेस अपनी खास पहचान बनाई. हाल ही में गुल पनाग कमर्शियल पायलट का लाइसेंस भी हासिल कर चुकी हैं. गुल पनाग हर उस लड़की के लिए प्रेरणा है जो जिंदगी को अपने तरीके से जीना चाहती है. गुल जमीन पर तो अपने किस्से फैला ही चुकीं हैं, अब आसमान की ऊंचाइयों पर भी उनका नाम होगा.
अचीवमेंट्स के आगे जिनकी उम्र कम पड़े, उस गुल पनाग को Happy Birthday
  • 2/7
ट्रैवल की शौकीन फिटनेस फ्रीक और जोश से भरी गुल अब प्राइवेट प्लेन को ऑफिशियली उड़ा सकती हैं. पिछले साल गुल को यह लाइसेंस मिला था और इस चमकते लाइसेंस के साथ गुल ने खुशी से दमकतीं अपनी तस्वीरें भी शेयर की थीं.
अचीवमेंट्स के आगे जिनकी उम्र कम पड़े, उस गुल पनाग को Happy Birthday
  • 3/7
गुल उन खास लड़कियों में से एक हैं जिन्हें बाइक चलाने का शौक भी है और जुनून भी. यहां तक कि उनका ये जुनून उनकी शादी पर भी देखने को मिला. अपनी बारात पर सारी परंपराओं को तोड़कर बाइक राइड करती नजर आईं और यही नहीं उनके साथ पूरी बारात बाइक पर भी शादी में पहुंचीं.
Advertisement
अचीवमेंट्स के आगे जिनकी उम्र कम पड़े, उस गुल पनाग को Happy Birthday
  • 4/7
गुल पनाग की शादी की तस्वीरें भी टिपिकल वेडिंग फोटो से हटकर थीं. मॉडर्न ब्राइड के कॉन्सेप्ट को एक तरह से उन्हीं ने शुरू किया.
अचीवमेंट्स के आगे जिनकी उम्र कम पड़े, उस गुल पनाग को Happy Birthday
  • 5/7
बतौर एक्ट्रेस गुल पनाग ने फिल्म 'डोर' में जीनत नाम की मुस्‍लिम लड़की का किरदार अदा किया. एक मुस्‍लिम लड़की के किरदार में कैसे अपने पति को बचाने के लिए अकेले कैसे आवाज उठाती है और समाज की धारणाओं को तोड़ती है.बहुत सहजता के साथ उन्होंने यह मुश्किल किरदार निभाया था.
अचीवमेंट्स के आगे जिनकी उम्र कम पड़े, उस गुल पनाग को Happy Birthday
  • 6/7
गुल पनाग ने संकुचित सोच वाली सोसायटी की 'लड़की है' वाली धारणा को भी तोड़कर अपनी जिंदगी को जीने के बिंदास अंदाज को जमकर जि‍या है. गुल पनाग ने नॉर्थ ईस्ट का रोड ट्रिप किया. इस दौरान उनकी बहन भी उनके साथ थी.
अचीवमेंट्स के आगे जिनकी उम्र कम पड़े, उस गुल पनाग को Happy Birthday
  • 7/7
'आप' पार्टी की कैंपेनिंग के दौरान भी गुल ने लेडीज गैंग के साथ बाइक पर कैंपेनिंग की. उनके इस जुदा अंदाज ने भी खूब सुर्ख‍ियां बटोरीं.
Advertisement
Advertisement