सलमान खान के साथ फिल्म 'लकी' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल का आज(18 दिसंबर) जन्मदिन है. स्नेहा को जानवरों से बहुत प्यार है. आइए उनके जन्मदिन पर उनके अजीज पालतू जानवरों से परिचय करवाते हैं.
सांप के साथ खेलती स्नेहा उल्लाल. स्नेहा ने ट्विटर के एक पोस्ट में लिखा कि जानवरों को हमारी मदद चाहिए.
स्नेहा की बहन भी सांप को पकड़ने की हिम्मत कर रही है. स्नेहा ने इस सांप को बचाकर लाने के बाद पन्वेल के जंगलों में छोड़ दिया था.
एक आजाद कराए गए छोटे तोते को स्नेहा अपने घर लेकर आई हैं. सुबह के वक्त तोते के साथ वक्त बिताती हैं स्नेहा.
स्नेहा ने हाल ही में अपनी बिल्लियों को बिस्तर गिफ्ट किया है. स्नेहा ने अपनी बिल्लियों की यह तस्वीर ट्विटर पर शेयर की.
स्नेहा की खेलती हुई शरारती बिल्लियां.
स्नेहा की इन बिल्लियों के नाम है पेप्सी और कोला.
स्नेहा के घर में एक नया मेहमान आया, स्नेहा ने ट्वीट कर इसे सबसे मिलवाया.
स्नेहा ने अपने एक पोस्ट में लिखा, 'बॉलीवुड कॉलिंग' यानी जल्द ही एक बार फिर स्नेहा बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. स्नेहा 2005 में आई फिल्म 'लकी' से चर्चा में आई थी.