scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऑस्ट्रेलिया में इनाया की मस्ती, पेरेंट्स सोहा-कुणाल संग यूं किया फन

ऑस्ट्रेलिया में इनाया की मस्ती, पेरेंट्स सोहा-कुणाल संग यूं किया फन
  • 1/6
नया साल शुरू हो चुका है. टीवी स्टार्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई नए साल का धमाकेदार तरीके से जश्न मना रहा है. वहीं, एक्ट्रेस सोहा अली खान अपने हसबैंड कुणाल खेमू और बेटी इनाया खेमू के साथ ऑस्ट्रेलिया में न्यू ईयर को एन्जॉय कर रही हैं.
ऑस्ट्रेलिया में इनाया की मस्ती, पेरेंट्स सोहा-कुणाल संग यूं किया फन
  • 2/6
सोहा और कुणाल ने अपने न्यू ईयर वेकेशन से कई तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में दोनों अपनी नन्ही बेटी इनाया के साथ बीच पर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया में इनाया की मस्ती, पेरेंट्स सोहा-कुणाल संग यूं किया फन
  • 3/6
सोहा ने अपने वेकेशन से सोशल मीडिया पर हैप्पी फैमिली फोटो साझा की हैं. फोटो में सोहा अपनी नन्ही बेटी को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं. सोहा ने फोटो शेयर करते हुए फैन्स को नए साल की बधाई भी दी है. 
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया में इनाया की मस्ती, पेरेंट्स सोहा-कुणाल संग यूं किया फन
  • 4/6
वर्क फ्रंट की बात करें तो कुणाल खेमू को आखिरी बार फिल्म कलंक में देखा गया था. इस फिल्म में कुणाल के साथ वरुण धवन और आलिया भट्ट लीड रोल में थे.

ऑस्ट्रेलिया में इनाया की मस्ती, पेरेंट्स सोहा-कुणाल संग यूं किया फन
  • 5/6
अब कुणाल फिल्म मलंग में नजर आएंगे. इस फिल्म में कुणाल के साथ आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और अनिल कपूर लीड रोल में होंगे. इस फिल्म को मोहित सुरी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 7 फरवरी 2020 को रिलीज होगी.

ऑस्ट्रेलिया में इनाया की मस्ती, पेरेंट्स सोहा-कुणाल संग यूं किया फन
  • 6/6
(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement