scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

प्रेग्नेंसी में काफी एक्टिव हैं सोहा, शेयर करती हैं बेबी बंप की PHOTOS

प्रेग्नेंसी में काफी एक्टिव हैं सोहा, शेयर करती हैं बेबी बंप की PHOTOS
  • 1/10
इन दिनों सोहा अली खान अपनी प्रेग्नेंसी को इंज्वॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप दिखाते हुए अपनी कई तस्वीरें शेयर की.
प्रेग्नेंसी में काफी एक्टिव हैं सोहा, शेयर करती हैं बेबी बंप की PHOTOS
  • 2/10
इससे पहले उनकी भाभी करीना कपूर खान भी अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चा में रही थीं. करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी न सिर्फ काम किया, बल्कि फोटो शूट भी करवाए थे. अब लगता है कि उनकी ननद सोहा अली खान भी इस मामले में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं.
प्रेग्नेंसी में काफी एक्टिव हैं सोहा, शेयर करती हैं बेबी बंप की PHOTOS
  • 3/10
इस तस्वीर में सोहा अपनी आने वाली किताब पर काम करती नजर आ रही हैं. ये तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- आई एम रेडी फॉर द नेक्स्ट एंड मोस्ट एक्साइटिंग चैप्टर.

Advertisement
प्रेग्नेंसी में काफी एक्टिव हैं सोहा, शेयर करती हैं बेबी बंप की PHOTOS
  • 4/10
पीले रंग का श्रग पहने हुए इस तस्वीर में सोहा आत्मविश्वास के मामले में अपनी भाभी करीना कपूर खान को भी टक्कर देती नजर आ रही हैं. तस्वीर में उनके साथ हैं शिवानी टांकसाले और शिखा तल्सानिया.
प्रेग्नेंसी में काफी एक्टिव हैं सोहा, शेयर करती हैं बेबी बंप की PHOTOS
  • 5/10
ऐसा नहीं है कि सोहा पहली बार इस तरह की तस्वीरों के साथ सामने आई हों. पिछले महीने आयोजित हुए इंडिया किड्स फैशन वीक में भी वह क्रीम कलर की बेहद खूबसूरत ड्रेस पहने बेबी बंप दिखाती नजर आई थीं.
प्रेग्नेंसी में काफी एक्टिव हैं सोहा, शेयर करती हैं बेबी बंप की PHOTOS
  • 6/10
बीते साल 20 दिसंबर को पटौदी हाउस में तैमूल अली खान का स्वागत किया गया था. तब से अब तक तैमूर भी किसी सेलिब्रेटी की तरह ही चर्चा में चले आ रहे हैं. अब देखते हैं कि सोहा का आने वाला बेबी कितनी सुर्खियां बटोरता है.
प्रेग्नेंसी में काफी एक्टिव हैं सोहा, शेयर करती हैं बेबी बंप की PHOTOS
  • 7/10
प्रेग्नेंसी के दौरान एक्सरसाइज करना कितना सही है और कितना गलत, इस मामले में करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी के वक्त भी काफी चर्चा हो चुकी है. सोहा अली खान ने अपनी ये तस्वीरें शेयर करते हुए
जो कैप्शन लिखा है, उसके सवाल में ही सारे जवाब नजर आते हैं. लिखती हैं- Who says you can't stay fit when pregnant ?

प्रेग्नेंसी में काफी एक्टिव हैं सोहा, शेयर करती हैं बेबी बंप की PHOTOS
  • 8/10
सोहा और कुणाल लंदन हॉलीडे मनाने भी गए हैं.
प्रेग्नेंसी में काफी एक्टिव हैं सोहा, शेयर करती हैं बेबी बंप की PHOTOS
  • 9/10
सोहा अपीन प्रेग्वनेंसी को बहुत एन्जॉय कर रही हैं.
Advertisement
प्रेग्नेंसी में काफी एक्टिव हैं सोहा, शेयर करती हैं बेबी बंप की PHOTOS
  • 10/10
यह तस्वीर सोहा ने अपने गोद बराई वाले दिन शेयर की थी. साड़ी पहनने के कारण सोहा को ट्रोल भी किया गया था.
Advertisement
Advertisement