एक्ट्रेस सोहा अली खान प्रेग्नेंट हैं. उनके पति कुणाल खेमू ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि हां यह सच है. सोहा और मुझे इस साल के आखिर में आ रहे एक ज्वाइंट प्रोडक्शन की घोषणा करने में बेहद खुशी महसूस हो रही है जोकि हमारा पहला बच्चा है. हम खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं और आप सभी का आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.
पिछले महीने से खबर आ रही थी कि सोहा प्रेग्नेंट हैं.
हाल ही में सोहा का बेबी बंप भी नजर आया.
सोहा मार्किट में कुछ सामान लेने गईं थीं.
सोहा और कुणाल ने जनवरी 2015 में शादी की थी.
दोनों साल 2013 से एक साथ रह रहे थे.
खबरें हैं कि सोहा ने अपनी भाभी करीना से प्रेग्नेंसी के टिप्स लेने शुरू कर दिए हैं.
कुछ दिनों पहले सोहा और कुणाल में अनबन की खबरें भी आईं थीं.
दोनों ने '99' और 'ढूंढते रह जाओगे' फिल्म में एकसाथ काम किया है.
करीना के बेटे तैमूर के जन्म के बाद पटौदी खानदान को जश्न का एक और मौका मिल गया है.
PICTURES BY:YOGEN SHAH