बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने Glamour style walk 2013 के 12वें एडिशन को लांच किया. इसमें जूलरी पर खास जोर दिया गया है.
सोहा अपनी आने वाली फिल्म 'कॉलिंग मिस्टर जो बी करवालो' के पहले दृश्य में 20 लोगों को पीटते हुए नजर आएंगी.
सोहा ने कहा, 'मैंने सिर्फ पांच मिनट फिल्म की कहानी सुनी और हां कह दी.
मुझे फिल्म में अपनी भूमिका बहुत पसंद आई. मुझे बताया गया था कि फिल्म के
पहले दृश्य में मुझे 20 आदमियों की पिटाई करनी है और मैंने हां कह दी.'
सोहा ने कहा, 'मैं हमेशा से कुछ एक्शन करना चाहती थी क्योंकि मुझे लगता है कि मैं इसके लिए एकदम उपयुक्त हूं.'
'कॉलिंग मिस्टर जो बी करवालो' में सोहा शांतिप्रिया फड़निस नाम की महिला पुलिस निरीक्षक की भूमिका निभा रही हैं.
सोहा ने इस फिल्म में अपने किरदार के लिए कलाबाजी भी सीखी.
सोहा ने कहा कि मुझे हर प्रकार के आभूषण पसंद हैं. लेकिन मुझे खुद को डायमंड्स बेहद पसंद है. ब्लू कलर के गाउन में सोहा वाकई खूबसूरत लग रही थी.
फिल्म में जावेद जाफरी, विजय राज, शक्ति कपूर, गीता बसरा, व्रजेश हिरजी, हिमानी शिवपुरी ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं.
समीर तिवारी निर्देशित 'कॉलिंग मिस्टर जो बी कार्वाल्हो' में अरशद वारसी मुख्य भूमिका में हैं.