scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

छोटा शहर-मामूली परिवार, कुछ ऐसा है कंगना की 'सिमरन' का हीरो

छोटा शहर-मामूली परिवार, कुछ ऐसा है कंगना की 'सिमरन' का हीरो
  • 1/8

जल्द ही कंगना की फिल्म सिमरन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. जिसके चलते कंगना लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. वैसे कंगना खुद ही अपनी फिल्मों की हीरो होती हैं, इसलिए किसी दूसरे स्टार्स का जिक्र प्रमोशन के दौरान कम ही होता है. लेकिन आपको बता दें, इस फिल्म में भी एक हीरो है जो कंगना रनौत का लव इंटरेस्ट है.  माना कि फिल्मी गलियारों में उनके बारे में चर्चा कम है, लेकिन वह फिल्म का अहम पहलू हैं. वह कंगना रनौत के अपोजिट दिखाई देंगे.
छोटा शहर-मामूली परिवार, कुछ ऐसा है कंगना की 'सिमरन' का हीरो
  • 2/8
सोहम साह बॉलीवुड का नया चेहरा नहीं है. इससे पहले वह फिल्म तलवार और शिप ऑफ थीसियस में नजर आ चुके हैं. मेघना गुलजार की फिल्म तलवार में वह एक्टर और प्रोड्यूसर दोनों थे. सोहम बचपन से ही एक्टर बनने का सपना देखते थे. वह गांधीनगर से हैं,  जहां या तो क्रिकेट चलता है या बॉलीवुड.
छोटा शहर-मामूली परिवार, कुछ ऐसा है कंगना की 'सिमरन' का हीरो
  • 3/8
सोहम ने एक्टर बनने का सपना तो देख लिया था लेकिन उसे पूरा करने में ढेरों मुश्किले थीं. वह एक साधारण परिवार से हैं. अपने सपनों को उड़ान देना उनके लिए आसान नहीं था. लेकिन सोहम के दिमाग में हमेशा यह बात रहती थी कि अगर मौका मिला तो वह बॉलीवुड का टिकट जरूर पाना चाहेंगे. इसके बाद जब वह अपनी जिंदगी में स्टेबल हुए तब उन्होंने मुंबई आने का फैसला किया.

Advertisement
छोटा शहर-मामूली परिवार, कुछ ऐसा है कंगना की 'सिमरन' का हीरो
  • 4/8
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सोहम ने बताया कि मैंने अपनी जिंदगी में ना ही कोई महान किताब पढ़ी, ना मैंने वर्ल्ड सिनेमा और इंग्लिश फिल्में देखी हैं. सोहम तो बॉलीवुड के बादशाह किंग खान के दीवाने हैं. वह शाहरुख खान की फिल्म DDLJ देखकर एक्टर बनने के लिए इंस्पायर हो गए थे. 
छोटा शहर-मामूली परिवार, कुछ ऐसा है कंगना की 'सिमरन' का हीरो
  • 5/8
2009 में सोहम ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. तब से अब तक वह सिर्फ 5 फिल्मों में नजर आए हैं.  सिमरन के डायरेक्टर हंसल मेहता ने सोहम को तलवार में देखा था. हंसल को सोहम का काम पसंद आया जिसके बाद उन्होंने सिमरन के लिए सोहम को अप्रोच किया. वैसे सिमरन में सोहम की कास्टिंग को लेकर एक दिलचस्प वाकया हुआ. सोहम ने पहले अपना रोल पसंद ना आने के कारण काम करने से मना कर दिया था,  जिसके बाद हंसल मेहता ने सोहम को बुलाया और उनका रोल ब्रीफ किया. तब जाकर सोहम फिल्म करने के लिए राजी हुए. सोहम के हामी भरते ही हंसल मेहता ने उन्हें 500 रुपए का साइनिंग अमाउंट दिया था.

छोटा शहर-मामूली परिवार, कुछ ऐसा है कंगना की 'सिमरन' का हीरो
  • 6/8
सिमरन में कंगना मेन लीड में हैं, यह भी कह सकते हैं वह हीरो हैं. इस पर सोहम का कहना है कि मुझे अपने रोल के लिए किसी तरह की इनसिक्योरिटी नहीं है. कंगना फिल्म का मेन करैक्टर हैं. मैंने अपने रोल को भी सशक्त पाया इसलिए मैंने फिल्म साइन की.

छोटा शहर-मामूली परिवार, कुछ ऐसा है कंगना की 'सिमरन' का हीरो
  • 7/8

फिल्म सिमरन में कंगना के साथ स्क्रीन शेयर करने पर सोहम ने इंडियन एक्प्रेस को कहा, कंगना के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा. बतौर एक्टर मैंने कंगना से बहुत कुछ सीखा. सेट पर कंगना बेहद शांत रहती थीं और अपनी सारी एनर्जी शूटिंग के वक्त लगाती थीं. कंगना अपने सीन को बहुत तैयारी के साथ करती हैं.
छोटा शहर-मामूली परिवार, कुछ ऐसा है कंगना की 'सिमरन' का हीरो
  • 8/8
बॉलीवुड के बहुचर्चित नेपोटिज्म विवाद पर सोहम का कहना है कि हर इंडस्ट्री की तरह बॉलीवुड में भी आउटसाइडर के लिए एंट्री करना मुश्किल है. लेकिन इंडस्ट्री में लंबे समय तक रहने के लिए टैलेंट होना बहुत जरुरी है. स्टार किड्स को मौका आसानी से मिल जाता है लेकिन आखिर में टैलेंट ही चलता है.

Advertisement
Advertisement