मुझे कुछ कहना है से लेकर गोलमाल 3 तक करीना कपूर और तुषार कपूर कई फिल्मों में साथ नजर आए हैं. ये दोनों सिर्फ को-स्टार ही नहीं रहे, बल्कि अच्छे दोस्त भी हैं.
अब लगता है कि उनके बेटे तैमूर अली खान और लक्ष्य कपूर की दोस्ती भी पक्की होने वाली है.
हाल ही में जब ये नन्हे दोस्त मिले, तो डैडी तुषार कपूर ने इनकी ढेर सारी फोटोग्राफ्स लीं. इनमें से एक तस्वीर तुषार ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
इससे पहले तैमूर लक्ष्य की पहली बर्थडे पार्टी भी नजर आए थे. इस तस्वीर के कैप्शन में भी तुषार ने लिखा था कि ये फ्यूचर बीएफएफ्स यानी बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर हैं.
वैसे बीते दिनों करीना कपूर ने भी तैमूर के साथ अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
हालांकि इसी बीच चर्चा तैमूर के बड़े परदे पर डेब्यू करने को लेकर भी है.
सुनने में आ रहा है कि वह वीरे दी वेडिंग में गेस्ट अपीयरेंस करते नजर आएंगे.