अजय देवगन की मेगाबजट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का पहला ट्रेलर जारी कर दिया गया है.
बॉक्स ऑफिस पर 'बोल बच्चन' के बाद अजय देवगन अब अपनी अगली फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के साथ तैयार हैं.
'सन ऑफ सरदार' 13 नवंबर यानी दीपावली के मौके पर रिलीज होगी.
फिल्म को अश्वनी धीर ने निर्देशित किया है. इसके निर्माता अजय देवगन ही हैं.
फिल्म में अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त, जूही चावला, मुकुल देव, बिंदू दारा सिंह भी दिखाई देंगे.
फिल्म का म्यूजिक हिमेश रेशमिया और साजिद-वाजिद ने दिया है.
फिल्म का बजट 50 करोड़ बताया जा रहा है.
फिल्म में अजय का पहला डायलॉग ही दमदार नजर आता है. जिसमें वह कहते हैं, 'कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है कि अगर दुनिया में सरदार नहीं होता तो क्या होता'.
'सन ऑफ सरदार' तेलुगु फिल्म मर्यादा रमन्ना की रीमेक है.
फिल्म की शूटिंग पंजाब के पटियाला में हुई है और इसमें सोनाक्षी पंजाबन लुक में बेहद असरदार नजर आ रही हैं.
फिल्म में अजय देवगन और सोनाक्षी दोनों ने बाइक पर शानदार स्टंट भी किए हैं.
ट्रेलर में संजय दत्त का किरदार देखने में बेहतरीन नजर आ रहा है.
फिल्म के निर्देशक अश्विनी धीर ने ट्रेलर में सारे मसाले पेश करने की कोशिश की है.
फिल्म में मुख्य भूमिका में सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन हैं.
फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें सरदार को कॉमेडी अंदाज में पेश किया जाएगा.
अभिनेता अजय देवगन फिल्म में दो घोड़ों के साथ एक खतरनाक स्टंट करते दिखेंगे. अजय ने अपनी पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ में दो चलती हुई बाइक पर खड़े होकर स्टंट किया था,
फिर वही स्टंट उन्होंने ‘गोलमाल’ में दो कारों पर खड़े होकर किया. अब कुछ ऐसा ही स्टंट वह घोड़ों पर करने जा रहे हैं.
घोड़ों वाला स्टंट पटियाला के 250 साल पुराने ऐतिहासिक किले मुबारक फोर्ट में शूट हुआ है.
80 के दशक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक जीतेंद्र-श्रीदेवी अभिनीत 'हिम्मतवाला' का रीमेक बने जा रहा है और इसमें अजय देवगन ही मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
अजय देवगन इन दिनों अपने एक्शन का जलवा दिखाने में बिजी हैं. उनकी कोशिश है कि ऑडियंस को दिखाने के लिए कुछ तूफानी मसाला हो जाए.
अजय को घोड़ों वाले स्टंट का शॉट देने में तीन से चार दिन का समय लग गया.
फिल्म के तमाम एक्शन शॉट्स अजय एकदम परफेक्ट चाहते थे और कैमरे पर आने से पहले उन्होंने इसके लिए खूब मेहनत भी की.
फिल्म में कुछ स्टंट अजय के लिए एक्शन डायरेक्टर जय सिंह ने तैयार किया है, जिन्होंने 'फूल और कांटे' में भी अजय को बेहतरीन सीन्स कराए थे.
फिल्म के एक्शन डायरेक्टर जय सिंह के साथ अजय ने 'बोल बच्चन', 'सिंघम', 'गोलमाल 3' जैसी फिल्में की हैं.
अजय देवगन की एक्शन फिल्मों ने हमेशा बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है अब देखना होगा कि यह फिल्म क्या नया रेकॉर्ड बनाती है.
अजय ने कहा मेरी फिल्म एक मनोरंजक फिल्म है और दीवाली इसे रिलीज करने का सही समय है.
दिपावली के मौके पर जब ये फिल्म रिलीज होगी उसी दौरान शाहरूख की भी यशराज बैनर की फिल्म आएगी लेकिन अजय को इसे लेकर बेफिक्र हैं.
अजय अपनी फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में एक बार फिर अपने एक्शन दृश्यों से दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर करेंगे.
फिल्म से जुड़े लोगों के मुताबिक तमाम स्टंट दृश्य बेहतरीन बने हैं और लोगों को पसंद आएंगे.
फिल्म में एक आइटम सांग सलमान खान पर भी फिल्माया जाएगा.
संजय दत्त और जूही चावला 13 साल बाद एक साथ इस फिल्म में नजर आएंगे.
संजय दत्त और जूही चावला ने इस फिल्म से पहले सफारी में साथ काम किया था.
फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि फिल्म मनोरंजन से भरपूर है और एक्शन पसंद करने वाले लोगों को खासतौपर पर पसंद आएगी.
फिल्म में रोमांटिक कॉमेडी भी है, जिसमें सरदार को हास्य अंदाज में प्रस्तुत किया जायेगा.
फिल्म 'बोल बच्चन' की ही तरह इस फिल्म में भी अजय देवगन लीड रोल में ही हैं.
'बोल बच्चन' की सफलता में अजय की अदाकारी को काफी क्रेडिट दिया गया.
इस फिल्म से पहले भी अजय 'फूल और कांटे' और 'सिंघम' जैसी फिल्मों में एक से एक खतरनाक बखूबी स्टंट्स करते रहे हैं.
इससे पहले सोनाक्षी ने भी दक्षिण की रीमेक फिल्म 'राउडी राठौर' में अच्छा काम किया था. इस फिल्म की सफलता से उनसे उनके फैन्स की अपेक्षाएं और भी बढ़ गई हैं.
फिल्म के ट्रेलर में सोनाक्षी अपने चुलबुले अंदाज में नजर आ रही हैं.
सोनीक्षी सिन्हा से भी उम्मीद की जा रही है कि वो 'राउडी राठौर' की तरह इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय करेंगी.
अजय देवगन एक्शन मास्टर वीरू देवगन के बेटे हैं इसलिए वो एक्शन स्टंट्स को बहुत बारीकी के साथ और आसानी से कर लेते हैं.
घोड़ों वाला एक्शन स्टंट करके अजय देवगन ने एक्शन स्टंट में घोड़ों का इस्तेमाल वापस ला दिया है.
बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग सुबह सात बजे से शुरू होकर पूरे दिन चलती थी.
अजय और अश्वनी धीर ने इस फिल्म से पहले फिल्म 'अतिथि तुम कब जाओगे' में साथ काम किया था.
जूही चावला से उम्मीद की जा रही है कि वो इस फिल्म में भी अपने बबरी नेचर को बरकरार रखेंगी.
वैसे शाहरूख की फिल्म का साथ-साथ रिलीज होना अजय के लिए बड़ी चुनौती बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि अजय की तुलना में शाहरुख वाली फिल्म को ज्यादा शो और सिनेमाघर मिलेंगे. महत्वपूर्ण शो टाइम भी यश राज फिल्म्स की फिल्म को मिलेंगे. ऐसे में अजय के लिए राह कठिन की जा रही है.
फिल्म में अजय देवगन का सिख बनना भी लोगों को काफी भाएगा. इससे पहले दि लेजेंड ऑफ भगत सिंह में अजय देवगन ने जब पग पहनी थी तो उस रोल की काफी सराहना हुई थी.
ट्रेलर से लगता है फिल्म में संजय दत्त एक बार फिर से लंबे बालों के साथ नजर आएंगे.
फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन आसमानी कलर की पग में और नीले रंग की जर्सी पहने खूब जच रहे हैं.