सोनाक्षी सिन्हा ने रविवार को एक फैशन शो में हिस्सा लिया. इस इवेंट का आयोजन मुंबई के सहचारी फाउंडेशन ने किया था. सोनाक्षी डिजाइनर तरुण तहिलियानी के डिजाइन किए खूबसूरत लहंगे पर रैंप पर इठलाईं.
सोनाक्षी रैम्प पर फ्लोरल लहंगे में उतरीं, लहंगे पर सिल्वर वर्क किया गया था. यही नहीं, सोनाक्षी ने खुले बालों में मांग टीका भी लगाया था.
तरुण ने इस खास 'मॉडर्न मुगल' लहंगे में नियोन रंगों का इस्तेमाल किया था.
सोनाक्षी इस शो की शोटॉपर बनीं.
इस इवेंट में सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा भी आईं हुईं थीं.
सोनाक्षी सिन्हा के साथ डिजाइनर तरुण तहिलियानी.