कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड को बहुत नुकसान उठाना पड़ा. फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर ब्रेक लग गई थी. अब जब लॉकडाउन खुल चुका है तो लोग भी धीरे-धीरे अपने काम पर लौटना शुरू कर चुके हैं. इस बीच सोनाक्षी सिन्हा भी काम पर लौट आई हैं.
इस बीच सोनाक्षी सिन्हा भी काम पर लौट आई हैं. उन्होंने सेट पर जाने से लेकर एंड तक का पूरा वीडियो शेयर किया है.
सोनाक्षी ने सेट का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पूरी क्रू एहतियात बरतते नजर आई. लोगों ने मास्क-ग्लव्स और पीपीई किट पहन रखा है.
सोनाक्षी ने अपने मेकअप रूम की फोटो भी साझा की है. उनका मेकअप आर्टिस्ट सिर से लेकर पांव तक ढका हुआ दिखाई दे रहा है.
वीडियो शेयर कर सोनाक्षी ने लिखा- 'बहुत समय बाद शूट पर गई. मुझे पता है कि ये न्यू नॉर्मल है, लेकिन इसमें कुछ भी नॉर्मल जैसा है. वैसे...वहां जाना और टीम को देखना अच्छा रहा. फुल फ्लेज काम काम करने का और इंतजार नहीं कर सकती...या फिर कर सकती हूं? वक्त ही बताएगा'.
चूंकि सोनाक्षी, एक्ट्रेस हैं और उन्हें बिना मास्क के कैमरे के सामने आना है, तो सेट पर सिर्फ उन्हें ही बिना किसी मासक या ग्लव्स के देख सकते हैं. सोनाक्षी ने तैयार होने के बाद अपना लुक भी शेयर किया है.