scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

काम पर लौटीं सोनाक्षी सिन्हा, मास्क-पीपीई किट में ऐसी थी सेट पर तैयारी

सोनाक्षी सिन्हा
  • 1/7

कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड को बहुत नुकसान उठाना पड़ा. फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल्स की शूट‍िंग पर ब्रेक लग गई थी. अब जब लॉकडाउन खुल चुका है तो लोग भी धीरे-धीरे अपने काम पर लौटना शुरू कर चुके हैं. इस बीच सोनाक्षी सिन्हा भी काम पर लौट आई हैं.
 

सोनाक्षी सिन्हा
  • 2/7

इस बीच सोनाक्षी सिन्हा भी काम पर लौट आई हैं. उन्होंने सेट पर जाने से लेकर एंड तक का पूरा वीड‍ियो शेयर किया है. 

क्रू मेंबर
  • 3/7

सोनाक्षी ने सेट का एक वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें पूरी क्रू एहतियात बरतते नजर आई. लोगों ने मास्क-ग्लव्स और पीपीई किट पहन रखा है. 
 

Advertisement
सोनाक्षी सिन्हा
  • 4/7

सोनाक्षी ने अपने मेकअप रूम की फोटो भी साझा की है. उनका मेकअप आर्ट‍िस्ट सिर से लेकर पांव तक ढका हुआ दिखाई दे रहा है. 
 

सोनाक्षी सिन्हा
  • 5/7

वीड‍ियो शेयर कर सोनाक्षी ने लिखा- 'बहुत समय बाद शूट पर गई. मुझे पता है कि ये न्यू नॉर्मल है, लेक‍िन इसमें कुछ भी नॉर्मल जैसा है. वैसे...वहां जाना और टीम को देखना अच्छा रहा. फुल फ्लेज काम काम  करने का और इंतजार नहीं कर सकती...या फिर कर सकती हूं? वक्त ही बताएगा'. 
 

सोनाक्षी सिन्हा
  • 6/7

चूंकि सोनाक्षी, एक्ट्रेस हैं और उन्हें बिना मास्क के कैमरे के सामने आना है, तो सेट पर सिर्फ उन्हें ही बिना किसी मासक या ग्लव्स के देख सकते हैं. सोनाक्षी ने तैयार होने के बाद अपना लुक भी शेयर किया है. 
 

सोनाक्षी सिन्हा
  • 7/7

फिल्मों की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही भुज द प्राइड ऑफ इंड‍िया में नजर आने वाली हैं. अजय देवगन संग इस फिल्म में सोनाक्षी के अलावा संजय दत्त, शरद केलकर भी नजर आएंगे. फिल्म से सोनाक्षी का लुक भी आउट हो चुका है. 
 

Advertisement
Advertisement