बॉलीवुड की जूनियर शॉटगन सोनाक्षी सिन्हा ने अपने 27वें जन्मदिन की पार्टी मुंबई के एक पॉश क्लब में पार्टी दी.
सोनाक्षी की पार्टी में बॉलीवुड के चुनिंदा चेहरे शामिल हुए. उनके दोस्त और बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर भी पार्टी में शरीक हुए.
फिल्म 'तेवर' में सोनाक्षी के को-स्टार अर्जुन ने व्हाइट टी-शर्ट और कैजुअल डेनिम के साथ ब्लैक कैप लगा रखी थी.
सोनाक्षी सिन्हा के जन्मदिन के मौके पर अक्षय कुमार भी मौजूद थे.
सोनाक्षी ने बर्थडे पार्टी की एक सेल्फी पोस्ट की. इसमें अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्रमादित्य मोटवानी नजर आ रहे हैं.
फैशन फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ के साथ पोज देती सोनाक्षी सिन्हा.
सोनाक्षी ने बर्थडे पार्टी के लिए ब्लैक ड्रेस को चुका. इस ड्रेस में सोनाक्षी का स्लिम फिगर भी नजर आया. इन दिनों सोनाक्षी अपने फिगर पर बहुत काम कर रही हैं.
अपने दोस्तों के साथ कैमरे को पोज देती सोनाक्षी सिन्हा.
एक और युवा एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी सोनाक्षी की पार्टी में पहुंचे. 'एक विलेन' के हीरो सिद्धार्थ डेनिम और ब्लैक टी-शर्ट में जंच रहे थे.
और ये निकलीं सोनाक्षी. सोनाक्षी ने खास दोस्तों के साथ ही जन्मदिन मनाया.
कहने की जरूरत नहीं कि इस ब्लैक ड्रेस में सोनाक्षी फब रही थीं. उन्होंने अपने बाल खुले छोड़े हुए थे.
फिल्म 'लुटेरा' के डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने भी सोनाक्षी के मेहमान थे.
ये कैमरे के आगे हाथ क्यों जोड़ने लगे अर्जुन? तस्वीरों से ऊब गए या रिपोर्टरों के सवालों से?
बिग बॉस फेम निकेतन मंढोक भी सोनाक्षी की पार्टी में पहुंचे.
और जब पार्टी से रवाना हुईं सोनाक्षी...