एक्शन ड्रामा फिल्म हॉलीडे में स्पोर्ट्स चैंपियन का रोल कर रही हैं सोनाक्षी सिन्हा
दबंग गर्ल सोनाक्षी फिल्म हॉलीडे में बॉक्सिंग चैंम्पियन बनी हैं
साड़ी की मोह माया से बाहर शॉर्ट्स और स्पोर्ट्स शूज में 'नई' सोनाक्षी
ना कजरे की धार, ना मोतिओं का हार. अब बस हाथ में रैकेट और शटल से कॉम्पेटिटर पर वार
बतौर फैशन डिजायनर सोनाक्षी ने शुरु किया था अपना करियर
कराटे किड: पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी डायलॉग डिलिवरी से आलोचकों को खामोश किया, बिटिया सोनाक्षी अपने एक्सपेरिमेंट से क्रीटीक को चुप कराने के मूड में हैं.
एथलीट सोनाक्षी: किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की!