फिल्म इंडस्ट्री में कुछ सितारे ऐसे रहे हैं जिन्होंने करियर के शुरुआती दौर में तो काफी स्ट्रगल किया मगर इसके बाद उन्हें खूब नाम और शोहरत मिली. मगर कुछ एक्टर्स ऐसे रहे जिन्हें शुरुआत तो अच्छी मिली मगर वे इस शुरुआत को ज्यादा आगे तक नहीं ले जा सके.
जन्नत फिल्म में इमरान हाशमी की को-स्टार रहीं सोनल चौहान के साथ-साथ भी कुछ-कुछ ऐसा ही है. उन्होंने जन्नत जैसी सुपरहिट फिल्म में काम किया मगर इसके बाद उन्हें किसी भी फिल्म में ऐसा काम नहीं मिला.
एक्ट्रेस के जन्मदिन पर बता रहे हैं जन्नत से शुरू हुआ उनका सफर आखिर जीवन के किस-किस मोड़ से हो कर गुजरा है और अब कहां है.
सोनल चौहान का जन्म 16 मई, 1987 को आगरा में हुआ था. उनकी परवरिश दिल्ली में हुई. उन्होंने नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की और इसके बाद दिल्ली के गार्गी कॉलेज से फिलॉस्पी में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने सबसे पहली ऑनस्क्रीन अपीयरेंस हिमेश रेशमिया की फिल्म आप का सुरूर से दी.
इसके बाद वे इमरान हाशमी के अपोजिट साल 2008 में फिल्म जन्नत में नजर आईं. इस फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ हुई और वे अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के बीच पॉपुलर हो गईं.
मगर ये पॉपुलैरिटी कब आई और कब चली गई पता ही नहीं चला. उन्हें जब हिंदी फिल्मों में ज्यादा काम नहीं मिल रहा था तब एक्ट्रेस ने इस बात का निर्णय लिया कि वे साउथ इंडस्ट्री में काम करेंगी. उन्होंने Cheluveye Ninne Nodalu फिल्म में काम किया.
इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों में कम ही काम किया. वे साल 2011 में बुढ्ढा होगा तेरा बाप, नील नितिन मुकेश संग फिल्म 3जी और 2018 में जेपी दत्ता की फिल्म पलटन में नजर आईं.
फिलहाल वे साउथ इंडस्ट्री में ज्यादा सक्रिय हैं. वे तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम करती हैं. उनकी पिछली फिल्म रूलर भी एक तेलुगु फिल्म थी. फिलहाल लॉकडाउन की वजह से सोनल के पास भी कोई खास प्रोजेक्ट्स नहीं हैं. वे सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से इंटरैक्ट कर रही हैं.
सोनल चौहान हमेशा से एक ग्लैमरस एक्ट्रेस रही हैं. वे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैन्स संग कई सारी फोटोज शेयर करती रहती हैं. कभी घर के अंदर एक्टिविटीज करते हुए तो कभी तरह-तरह के पोज में बोल्ड फोटोज शेयर करने वाली सोनल को प्रशंसक खूब पसंद करते हैं. इंस्टा पर सोनल के 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
सोनल चौहान ने हाल ही में प्रशंसकों से अपने द्वारा बनाए गए एक स्केच की फोटो शेयर की. इसमें उन्होंने एक प्रेग्नेंट महिला को बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखाया. तस्वीर के साथ उन्होंने ये भी बताया कि ये उनका पहला स्केच है.
फोटो क्रेडिट- @sonalchauhan