'बिग बॉस' के घर में हालात लगातार बदलते रहते हैं और सोमवार भी कुछ ऐसा ही रहने वाला है. घर का कैप्टन अपने पूरे ताव में नजर आएगा और घर के सभी लोग
खुलेआम उसके खिलाफ विद्रोह करते नजर आएंगे.
सोमवार को आने वाले हफ्ते के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया की घोषणा होगी. इस हफ्ते घर के सदस्यों को ओपन नॉमिनेशंस का सामना करना पड़ेगा.
घर के हर सदस्य को मुंह पर फोम वाले टास्क का सामना करना पड़ेगा. जिसमें सदस्यों को अपना नॉमिनेशन, नॉमिनेट किए जाने वाले सदस्य के मु्ंह पर
फोम लगाकर देना होगा.
इस टास्क की खास बात यह रहेगी कि सोनाली पहले तो मना करेंगी और कहेंगी कि इस तरह नॉमिनेट करना सही नहीं है, लेकिन जब बारी आएगी तो वे बहुत ही आक्रामक ढंग से इस काम को अंजाम देंगी.
जहां सब बड़े ही आराम से फोम लगाएंगे, वहीं सोनाली अपने शरीर की पूरी ताकत का इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगी.
इस प्रक्रिया के दौरान सोनाली जब आर्य के फोम लगाएंगी तो कहेंगी, 'पुलिसवाली की बेटी में बहुत दम है.'
इस प्रक्रिया के दौरान सोनाली सोनी सिंह से अपने साथ हुए बर्ताव का बदला भी लेंगी.
घर के सदस्य इस टास्क में सारे गिले-शिकवे भुलाकर मजबूत और संतुलित सदस्य को निशाना बनाते नजर आएंगे.
'बिग बॉस' में इस तरह की रोमांच भरी नॉमिनेशन प्रक्रिया पहली बार देखने को मिलेगी.
ओपन नॉमिनेशन वार के बाद, 'बिग बॉस' नए टास्क की घोषणा करेंगे.