scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

स्पेशल अंदाज में पति आनंद आहूजा को सोनम कपूर ने बोला थैंक्स, खास है वजह

स्पेशल अंदाज में पति आनंद आहूजा को सोनम कपूर ने बोला  थैंक्स, खास है वजह
  • 1/7
जापान में पति आनंद आहूजा संग छुट्टियां मना रही एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा ने जापान वेकेशन के लिए पति आनंद को स्पेशल अंदाज में थैंक्यू कहा है. सोनम ने आनंद के साथ जापान की सड़क में खड़े हुए एक तस्वीर साझा की है.

स्पेशल अंदाज में पति आनंद आहूजा को सोनम कपूर ने बोला  थैंक्स, खास है वजह
  • 2/7
इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि वे खुद से रोज पूछा करती हैं कि अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी करने के लिए वे इस दुनिया में इतनी लकी कैसे हुई.
स्पेशल अंदाज में पति आनंद आहूजा को सोनम कपूर ने बोला  थैंक्स, खास है वजह
  • 3/7
सोनम ने इस वेकेशन के बारे में भी लिखा है कि उन्हें और आनंद को हनीमून नहीं मिल पाया था. इसलिए ये वेकेशन उनके लिए हनीमून, एनिवर्सरी और बर्थडे ट्रिप सब एक साथ था. उन्होंने लिखा है कि ये उनके जिंदगी का सबसे बेहतरीन वक्त था. इसके लिए उन्होंने आनंद को थैंक्यू कहा है.

Advertisement
स्पेशल अंदाज में पति आनंद आहूजा को सोनम कपूर ने बोला  थैंक्स, खास है वजह
  • 4/7
जापान वेकेशन के दौरान सोनम ने आनंद के साथ शानदार तस्वीरें साझा की है. सभी तस्वीरों में जापान की नेचुरल खूबसूरती भी नजर आ रही है.

स्पेशल अंदाज में पति आनंद आहूजा को सोनम कपूर ने बोला  थैंक्स, खास है वजह
  • 5/7
सोनम कपूर ने जापान की शानदार लोकेशंस की तस्वीरें भी शेयर की है.
स्पेशल अंदाज में पति आनंद आहूजा को सोनम कपूर ने बोला  थैंक्स, खास है वजह
  • 6/7
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम जल्द ही जोया फैक्टर में नजर आएंगी. इस फिल्म में सोनम मलयालम एक्टर दुलकर सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.

स्पेशल अंदाज में पति आनंद आहूजा को सोनम कपूर ने बोला  थैंक्स, खास है वजह
  • 7/7
जोया फैक्टर की एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर जापान वकेशन के कुछ तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Advertisement
Advertisement