हाल ही में फिल्म 'खूबसूरत' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. अपने हॉट और ट्रेंडी फैशन सेंस के लिए मशहूर सोनम कपूर रंग बिरंगे जैकेट और
मोटे ऐनक में नजर आईं. उनके साथ फिल्म के हीरो फवाद खान भी थे. उन्होंने भी सोनम की तरह मोटा चश्मा लगा रखा था. दोनों काफी
समझदार लग रहे थे.
फिल्म 'खूबसूरत' के डायरेक्टर शशांक घोष के साथ हंसी ठिठोली करती 'अल्हड़' सोनम. पास में खड़े 'जेंटलमैन' फवाद कैमरे के लिए सलीके से
पोज देते नजर आए.
काले रंग की टी-शर्ट और जींस में बिलकुल कातिलाना अंदाज में पोज देते डैडी कूल अनिल कपूर.
फिल्म की प्रोड्यूसर और स्टाइलिस्ट रिया कपूर भी पापा अनिल की तरह काले रंग की ड्रेस में पहुंचीं. बहन सोनम के ठीक विपरीत रिया
साधारण लुक में नजर आईं.
फिल्म 'खूबसूरत' में सोनम के रंग बिरंगे किरदार से इंस्पायर्ड दिखे रणवीर सिंह.
फिल्म में अकड़ू महारानी का किरदार निभाने वाली रत्ना पाठक शाह पति नसीरुद्दीन शाह के साथ स्क्रीनिंग पर पहुंची.
फिल्ममेकर रितेश सिधवानी के साथ फरहान अख्तर.
फिल्म 'खूबसूरत' की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं टिस्का चोपड़ा.
चमकीले टॉप और जींस में स्पोर्टी लुक में नजर आईं मंदिरा बेदी.