scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

डॉक्टर बन प्रिंस का दिल चुराएंगी 'खूबसूरत' सोनम

डॉक्टर बन प्रिंस का दिल चुराएंगी 'खूबसूरत' सोनम
  • 1/15
एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. फिल्म 'खूबसूरत' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर वह दो अलग-अलग रंगों की ईयररिंग्स पहने नजर आईं.
डॉक्टर बन प्रिंस का दिल चुराएंगी 'खूबसूरत' सोनम
  • 2/15
स्टाइल डिवा सोनम से जब इस 'भूल' के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,' एक ही रंग की इयररिंग्स नहीं मिल रहे थे. इसलिए जो सामने दिखा पहन लिया. क्या पता यह फैशन ट्रेंड बन जाए...'
डॉक्टर बन प्रिंस का दिल चुराएंगी 'खूबसूरत' सोनम
  • 3/15
फिल्म में सोनम ने एक अल्हड़ लड़की का किरदार निभाया है. हो सकता है कि अपने किरदार को ध्यान में रखकर ही उन्होंने खास अंदाज में अपने कपड़ों और एसेसरीज का चुनाव किया.
Advertisement
डॉक्टर बन प्रिंस का दिल चुराएंगी 'खूबसूरत' सोनम
  • 4/15
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सोनम ने यह ब्लैक-एंड व्हाइट ड्रेस और रेड पंप्स पहने थे.
डॉक्टर बन प्रिंस का दिल चुराएंगी 'खूबसूरत' सोनम
  • 5/15
फिल्म में सोनम कपूर एक फीजियोथेरेपिस्ट का रोल निभाएंगी, जिसका नाम होगा, डॉ. मिली चक्रवर्ती.
डॉक्टर बन प्रिंस का दिल चुराएंगी 'खूबसूरत' सोनम
  • 6/15
फिल्म 'खूबसूरत' की कहानी राजस्थान के बैकग्राउंड पर आधारित है. लिहाजा, मौका मिला तो सोनम ने राजस्थानी पगड़ी पहनने से भी परहेज नहीं किया.
डॉक्टर बन प्रिंस का दिल चुराएंगी 'खूबसूरत' सोनम
  • 7/15
पाकिस्तान के जाने-माने एक्टर फवाद खान फिल्म 'खूबसूरत' से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं.
डॉक्टर बन प्रिंस का दिल चुराएंगी 'खूबसूरत' सोनम
  • 8/15
फिल्म 'खूबसूरत' 1980 में आई ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'खूबसूरत' का रीमेक है.
डॉक्टर बन प्रिंस का दिल चुराएंगी 'खूबसूरत' सोनम
  • 9/15
फवाद खान ने संबलगढ़ के राजकुमार युवराज सिंह राठौर का रोल निभाया है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की यह लीड जोड़ी बिल्कुल कैरेक्टर के मूड में ही नजर आ रही थी. सोनम कपूर इवेंट के दौरान खिलखिलाती दिखीं, तो फवाद बिल्कुल प्रिंस की तरह शालीन और संतुलित से पेश आ रहे थे.
Advertisement
डॉक्टर बन प्रिंस का दिल चुराएंगी 'खूबसूरत' सोनम
  • 10/15
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'खूबसूरत' मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली फिजियोथेरेपिस्ट और एक राजकुमार की प्रेम कहानी है. लड़की बिल्कुल बिंदास और मुंहफट है वहीं लड़का शांत स्वभाव का है.
डॉक्टर बन प्रिंस का दिल चुराएंगी 'खूबसूरत' सोनम
  • 11/15
अनिल कपूर की बेटी और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर इस फिल्म की सह-निर्माता है. इससे पहले उन्होंने 2010 में आई फिल्म 'आयशा' को प्रोड्यूस किया था.
डॉक्टर बन प्रिंस का दिल चुराएंगी 'खूबसूरत' सोनम
  • 12/15
रिया कपूर ने कहा कि फिल्म 'खूबसूरत' को सबसे पहले वह एक्ट्रेस रेखा को दिखाना चाहती हैं.
डॉक्टर बन प्रिंस का दिल चुराएंगी 'खूबसूरत' सोनम
  • 13/15
फिल्म 'खूबसूरत' को शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है. शशांक छोटी बजट की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं.
डॉक्टर बन प्रिंस का दिल चुराएंगी 'खूबसूरत' सोनम
  • 14/15
फिल्म' खूबसूरत' को डिजनी इंडिया और अनिल कपूर फिल्म कंपनी ने मिलकर बनाया है. डिजनी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मौजूद थे.
डॉक्टर बन प्रिंस का दिल चुराएंगी 'खूबसूरत' सोनम
  • 15/15
फिल्म का बैकग्राउंड कुछ इस तरह है. डॉ. मिली चक्रवर्ती संबलगढ़ के राजा शेखर राठौड़ का इलाज करने उनके महल में जाती है और वहां रह रहे लोगों का दिल जीत लेती है. महल में उसे राजकुमार राठौड़ से प्यार हो जाता है. लेकिन राठौर की सगाई हो चुकी है और यही इस फिल्म का ट्विस्ट है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement