scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सोनम ने मनाया आनंद का बर्थडे, अनिल बोले- तुम्हारे जैसा दामाद म‍िलना क‍िस्मत

सोनम ने मनाया आनंद का बर्थडे, अनिल बोले- तुम्हारे जैसा दामाद म‍िलना क‍िस्मत
  • 1/10
सोनम कपूर पिछले कुछ दिनों से अपने पति आनंद आहूजा के बर्थडे का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं. अब आनंद के बर्थडे सेलिब्रेशन से सोनम ने खास तस्वीरें साझा की है. इन तस्वीरों को देखकर यह साफ पता चलता है क‍ि सोनम ने आनंद को शानदार बर्थडे सरप्राइज दिया है.

सोनम ने मनाया आनंद का बर्थडे, अनिल बोले- तुम्हारे जैसा दामाद म‍िलना क‍िस्मत
  • 2/10
मिड नाइड बर्थडे सेलिब्रेशन में आनंद और सोनम एक साथ केक काटते नजर आए. इन फोटोज को शेयर करते हुए सोनम ने लिखा- 'हैप्पी 35th बर्थडे माइ लव...तुम मेरे हर राह में मार्गदर्शक हो. बच्चों जैसी स्फूर्ति और बूढ़ों के जैसी बुद्ध‍िमानी पुरुष में सबसे शानदार कॉम्बीनेशन है. मैं पूरी दुनिया में तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं.'

सोनम ने मनाया आनंद का बर्थडे, अनिल बोले- तुम्हारे जैसा दामाद म‍िलना क‍िस्मत
  • 3/10
'हर कोई कहता है कि कुछ पाने से पहले वे खो जाते हैं. लेक‍िन खुद को पाने और जानने के बाद ही मैंने तुम्हें पा लिया. और तुम्हारे सवाल का जवाब देते हुए ये कहना चाहूंगी क‍ि हां तुम बर्थडे मील्स ऑर्गेनाइज कर सकते हो. वैसे मुझे तुम्हारे साथ मनाया मेरा पहला बर्थडे सबसे खास है. वो मेरा बेस्ट बर्थडे था जो मैंने आज तक नहीं मनाया और यह हर दिन और बेहतर होता जाता है. लव यू मंकी'.


Advertisement
सोनम ने मनाया आनंद का बर्थडे, अनिल बोले- तुम्हारे जैसा दामाद म‍िलना क‍िस्मत
  • 4/10
इसी के साथ सोनम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ वीड‍ियो क्ल‍िप्स शेयर किए हैं जिनमें आनंद के बर्थडे सरप्राइज को देखा जा सकता है. वहीं आनंद आहूजा ने भी एक फोटो साझा की है जिसमें सोनम गार्डन में ऑर्गेनाइज सरप्राइज पार्टी में नजर आ रही हैं.

सोनम ने मनाया आनंद का बर्थडे, अनिल बोले- तुम्हारे जैसा दामाद म‍िलना क‍िस्मत
  • 5/10
आनंद ने बताया कि यह सोनम कपूर की ओर से दिया हुआ बर्थडे गिफ्ट था जो कि एक सिंपल और शानदार आउटडोर पिकनिक था. इस पिकनिक का डेकोरेशन देखने लायक है.

सोनम ने मनाया आनंद का बर्थडे, अनिल बोले- तुम्हारे जैसा दामाद म‍िलना क‍िस्मत
  • 6/10
आनंद की मां ने भी बेटे के लिए प्यार भरा मैसेज शेयर किया है. उन्होंने आनंद की बचपन की फोटोज शेयर कर लिखा- 'बीते पलों को थामे हुए, और उन्हें कभी जाने नहीं देना है, चाहे तुम कितने भी बड़े क्यों ना हो जाओ'

सोनम ने मनाया आनंद का बर्थडे, अनिल बोले- तुम्हारे जैसा दामाद म‍िलना क‍िस्मत
  • 7/10
सोनम के अलावा अन‍िल कपूर ने भी अपने दामाद को विश किया है. उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- 'तुम हमारे पर‍िवार में भले ही ना जन्मे हो लेक‍िन तुम इसका हिस्सा बनने के लिए जरूर जन्मे हो. हैप्पी बर्थडे आनंद आहूजा, तुम्हारे जैसा दामाद पाने के लिए कई प्रार्थनाएं और अच्छे काम करने पड़ते हैं और हम तुम पर बहुत गर्व महसूस करते हैं'.

सोनम ने मनाया आनंद का बर्थडे, अनिल बोले- तुम्हारे जैसा दामाद म‍िलना क‍िस्मत
  • 8/10
सोनम की बहन रिया कपूर ने भी अपनी जीजा को विश करते हुए लिखा- 'अगर आप मेरे जीजा नहीं होते तो कितना अफसोस होता. हैप्पी बर्थडे, आपके जैसा नया भाई, दोस्त, भरोसेमंद इंसान और सोनम को मेरे जैसा समझने वाला दूसरा इंसान पाकर मैं बहुत खुश हूं. कभी सोचा नहीं था क‍ि ये होगा. कितना शानदार है, लव यू'

सोनम ने मनाया आनंद का बर्थडे, अनिल बोले- तुम्हारे जैसा दामाद म‍िलना क‍िस्मत
  • 9/10
सोनम की मां ने भी अपने बेटे जैसे दामाद को विश किया है. उन्होंने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे बेटे को...तुम्हारा प्यार, तुम्हारा सपोर्ट और केयर जो तुम कई अनकहे तरीकों से जताते हो. तुम्हें बेटे के रूप में पाकर हम बहुत खुश हैं. उम्मीद है तुम्हारा दिन और साल सबसे अच्छा हो, लव यू'.

Advertisement
सोनम ने मनाया आनंद का बर्थडे, अनिल बोले- तुम्हारे जैसा दामाद म‍िलना क‍िस्मत
  • 10/10
Photos: Instagram
Advertisement
Advertisement