न्यू ईयर पर बॉलीवुड सेलेब्स फैंस को शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी पुराने साल को याद करते हुए एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में सोनम कपूर पति आनंद आहूजा संग लिपलॉक करती नजर आ रही हैं.
वीडियो इटली का है. सोशल मीडिया पर सोनम और आनंद का ये वीडियो काफी वायरल
हो रहा है.
लिपलॉक वीडियो शेयर करते हुए सोनम ने लिखा- पिछला दशक
सबसे शानदार रहा. मैंने कई अच्छी फिल्मों में काम किया. कई अमेजिंग लोग
मिले जो जीवनभर के लिए दोस्त बन गए. मैंने बहन रिया कपूर के साथ तीन
फिल्में बनाई. इससे ये समझ में आया कि बहनें अच्छी पार्टनर होती हैं.
आगे
सोनम ने लिखा- मैं अपने सोलमेट से मिली, हमने शादी की और अपना घर बनाया.
लेकिन इस दशक में अधिकांश ने मुझे सिखाया है कि जीवन के कई रास्ते हैं और
केवल एक रास्ता है जिसे हमें सही इरादों के साथ पूरा करना चाहिए. सभी को
बहुत-बहुत शुक्रिया.
बता दें कि सोनम और आनंद ने 8 मई 2018 को शादी की. समारोह में फिल्म जगत की कई सारी हस्तियां शामिल हुई थीं.
वर्क
फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में
काम करती नजर आई थीं. फिल्म में सोनम ने मुख्य भूमिका निभाई थी. उनके अलावा
राजकुमार राव, अनिल कपूर और जूही चावला ने मुख्य किरदार निभाए थे.
इसके अलावा वो जोया फैक्टर में नजर आईं. फिल्म में दुलकर सलमान उनके अपोजिट रोल में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.