सोनम कपूर इन दिनों फिल्म 'बेवकूफियां' के लिए सुर्खियों में हैं. मंगलवार को सोनम ने मुंबई में गजल एल्बम लॉन्च के लिए पहुंची. अपने स्टाइल के लिए जानी जाने वाली सोनम ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में पहुंची थी, साड़ी का अंदाज कुछ-कुछ धोती जैसा भी था.
सोनम ने 'कुछ दिल ने कहा' गजल एल्बम को लॉन्च किया.
‘कुछ दिल ने कहा’ एल्बम के लिए उस्ताद राशिद खान, सोनू निगम, अरिजीत सिंह, जावेद अली, कविता कृष्णमूर्ति, उस्ताद अहमद, मोहम्मद हुसैन और अनूप जलोटा ने अपनी आवाज दी है.
इस मौके पर अनूप जलोटा, जावेद अली समेत कई जानी-मानी हस्तियां भी पहुंची.
ख्ूाबसूरत गजलों ने शाम को और खूबसूरत बना दिया था.
वैसे, एल्बम को लॉन्च करने आईं सोनम बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में पहुंची सोनम ने, यहां सबका ध्यान अपनी ओर किया.