हाल ही में एक मैगजीन के लिए हुए सोनम कपूर के फोटोशूट को देख आप यही कहेंगे कि एक तस्वीर हजारों शब्दों से
ज्यादा बयां कर जाती है. गहरी काली आंखों और बिखरे बालों में सोनम ने अपना एक बोल्ड लुक दिखाया है.
अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाने वाली सोनम ने इस ग्रेसफुल फोटोशूट से अपने सभी फैन्स को खुश कर दिया है.
मैगजीन शूट के बाद सोनम ने यह सब तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड कीं.
फैशन दिवा सोनम ने एक बार फिर दिखा दिया है कि फोटोशूट कैसा भी हो, उनके एक्सप्रेशन्स, लुक्स और अदाओं का कोई
मुकाबला नहीं है. उनके फोटोशूट में जो परफेक्शन होता है, उसे टक्कर देना या उसमें कमी निकालना आसान नहीं है.
अपने ख्यालों में खोयी सोनम इस फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. यह फोटो भी उन्होंने इंस्टाग्राम में अपलोड की.