'कोलगेट विजिबल व्हाइट' की ब्रांड अंबेसडर सोनम कपूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ. मनीष ने कोलगेट के रंग- लाल और सफेद पर आधारित गर्मियों के कपड़े डिजाइन किए और इस फैशन शो में इनका प्रदर्शन किया.
शो में साड़ियों की शानदार कलेक्शन से लेकर लंबा कुर्ता और महिलाओं के लिए लूज पैंट्स प्रदर्शित की गईं. पुरुषों के लिए कुर्ता पायजामा और जैकेट्स का प्रदर्शन भी किया गया. इस शो की शो-स्टॉपर सोनम कपूर सिल्वर एंब्रायडरी वाली लाल लहंगा-चोली में खूब जम रही थीं.
ब्रांड के बारे में बात करते हुए सोनम कपूर ने कहा कि वे केवल उन्हीं चीजों का प्रोमोशन करती हैं, जो वास्तव में कसौटी पर खरी उतरती हों.
सोनम कपूर ने कहा कि 'रांझना' का हिस्सा बनकर उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. सोनम को इस फिल्म में विभिन्न उम्र के किरदार निभाते देखा जा सकेगा.
मुम्बई में हुए इस शो के दौरान सोनम ने कहा कि मुझे यह भूमिका निभाने में बहुत आनंद आया.
सोनम ने कहा कि मैं इस फिल्म में बेहद साधारण नजर आऊंगी. मैं न तो खूबसूरत और न ही ग्लैमरस दिखूंगी.
इस इवेंट में डिजाइनर शैना एनसी भी शामिल थीं.
सोनम को लगता है कि धनुष के साथ उनकी कमेस्ट्री अच्छी रहेगी.
फिल्म में सोनम कपूर तमिल अभिनेता धनुष के अपोजिट नजर आएंगी.
कोलगेट इवेंट पर गायिका हार्ड कौर भी मौजूद रहीं.