एक बार फिर कान फिल्म फेस्टिवल के कैमरे बॉलीवुड की मसकली गर्ल सोनम कपूर पर टिक गई. अपने फैशन सेंस से उन्होंने एक बार फिर
लोगों का दिल जीत लिया. दो दिनों तक इवेंट के दौरान वह विंटेज लुक से लेकर देसी अवतार नजर आईं.
67वें कान फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'द होम्समैन' की स्क्रीनिंग के दौरान रेड कार्पेट पर काले गाउन में सोनम कपूर पहुंची. इसे एली साब ने
डिजाइन किया है. रेट्रो हेयरस्टाइल में वह 50 के दशक की हॉलीवुड हिरोईनों की याद दिला रही थीं.
स्पेन की मॉडल ज्यूडिट मास्को के साथ सोनम कपूर ने रैंप वॉल्क किया.
दूसरे दिन सोनम कपूर अनामिका खन्ना की तैयार की गई हल्की गुलाबी रंग की नेट की साड़ी में नजर आईं. उन्होंने लबादे और धोती की
स्टाइल में साड़ी पहन रखी थी. सोनम कपूर ने न्यूड लिप कलर और सिंपल हेयर स्टाइल रखी. हाथ में क्लच और गले में मां सुनीता कपूर की डिजाइन की गई चोकर से ड्रेस को टीम अप किया.
कान फिल्मोत्सव के बैक स्टेज पार्टी के दौरान सोनम कपूर ने लाइलैक की शिफॉन गाउन पहनी. इसे एली साब ने डिजाइन की है.
लॉरियल की ब्रैंड एंबैसडर एवा लोंगोरिया और शेरिल कोल के साथ सोनम कपूर.
इस तस्वीर को सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
इस स्ट्रेपलेस गाउन के साथ उन्होंने स्विट्जरलैंड की मशहूर ज्वेलरी कंपनी शोपार की नेकलेस पहनी.
इवेंट के दौरान लॉरियल की ब्रैंड एंबैसडर सोनम कपूर ने फोटोशूट के लिए पिंक गाउन पहनी. सिर्फ इयरिंग्स से खुद को एक्सेसराइज किया.
इस सिंपल सी गाउन को दिलचस्प बनाने के लिए पीछे लेस डाली गई है.
इस बार सोनम कपूर ने लोरियल पेरिस के गोल्ड कलेक्शन
को प्रोमोट किया. इंटरनेश्नल लुक में देसी टच को प्राथमिकता दी.
सोनम कपूर का हर लुक इवेंट में हिट और फिट रहा. फिल्मों की वजह से इस बार वह केवल दो दिनों के लिए कान में शिरकत कर पाईं.